वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर आपस में भिड़े लोको पायलट, सामने आया वायरल वीडियो
Agra News: वंदे भारत ट्रेन आगरा से लेकर उदयपुर तक चल रही है. इसको लेकर आगरा रेल मंडल और कोट रेल मंडल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों मंडल के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं.
Agra vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और आज के युग की सुविधापूर्ण ट्रेन है. ताजनगरी आगरा को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल चुकी है और वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया पर संचालन को लेकर रेल कर्मचारियों में ही विवाद है. वंदे भारत ट्रैन देश के दो ऐतिहासिक शहरों को जोड़ रही है. यानी कि ताजनगरी आगरा से लेकर रजवाड़ों का शहर उदयपुर तक चल रही है. वंदे भारत ट्रैन के संचालन को लेकर आगरा रेल मंडल और कोटा रेल मंडल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.
आगरा रेल मंडल ट्रेन का संचालन करना चाहता है तो वहीं कोटा रेल मंडल भी वंदे भारत का संचालन करना चाहता है. ट्रेन संचालन को लेकर विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि गंभीर मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोको पायलट को वंदे भारत से बाहर खींच कर बुरी तरह से पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो गंगापुर सिटी स्टेशन का बताया जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेन संचालन को लेकर कर्मचारियों का विरोधी , विरोध अब मारपीट तक पहुंच गया , एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे ट्रेन से अंदर खींच कर स्टाफ की पिटाई की जा रही है , वायरल वीडियो गंगापुर सिटी स्टेशन का बताया जा रहा है । pic.twitter.com/T7hJx60nAI
— laxmikant sharma (@laxmika41839510) September 8, 2024
आगरा मंडल और कोटा मंडल के कर्मचारी आमने सामने
आगरा में वंदे भारत ट्रेन पर कब्जे को लेकर विवाद हो रहा है. आगरा मंडल और कोटा मंडल के कर्मचारी आमने सामने आ गए हैं. आगरा मंडल के कर्मचारियों का कहना है कि वंदे भारत हम चलाएंगे और कोटा मंडल के स्टाफ का कहना है कि गाडी वो चलाएंगे. आगरा से उदयपुर के लिए 2 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली थी और 2 सितंबर से दोनों मंडल का कर्मचारी लगातार विरोध करने में जुट गए. दोनों मंडल के विरोध के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि कोटा मंडल का कर्मचारी जब आगरा ट्रेन लेकर आते हैं तो आगरा मंडल के कर्मचारी मारपीट करते हैं और जब आगरा मंडल के कर्मचारी कोटा मंडल पहुंचते तो वहां पर मारपीट होती. मारपीट और विरोध प्रदर्शन के चलते अधिकारी समाधान जुटाने में लगे हुए हैं.
लोको पायलट से मारपीट का वीडियो वायरल
वंदे भारत ट्रेन के संचालन के विरोध के बीच मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जो गंगापुर सिटी स्टेशन का बताया जा रहा है, जिसमें कोटा मंडल के कर्मचारी आगरा मंडल के ट्रेन स्टाफ के साथ मारपीट कर रहे हैं. ट्रेन के कर्मचारियों को ट्रेन से बाहर खींच रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रेन की विंडो में से अंदर घुस रहे हैं और बाहर आते ही गार्ड पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं. मारपीट के दौरान गार्ड की कपड़े तक फट जाते हैं. इस मामले में आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि फैसला लिया गया कि आगरा से लेकर गंगापुर सिटी तक जो क्रू रहेगा वह आगरा मंडल का होगा. गंगापुर सिटी से उदयपुर तक कोटा मंडल द्वारा गाड़ी को चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गैर-हिंदुओं के पोस्टरों पर सियासत तेज, AIMIM नेता ने की डीजीपी से मुलाकात