Varanasi News: पीएम मोदी की भतीजी बनकर लगाया 21 लाख का चूना, वाराणसी में ठगी का हुआ खुलासा
Varanasi RS 21 Lakh Cheating: इस पूरे मामले को लेकर वाराणसी पुलिस जांच में जुट गई है और वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी का पीएमओ ने पीएम से किसी संबंध से इंकार किया है.
Varanasi Cheating News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ठगी का एक बड़ा कारनामा सामने आया है, यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ठगी की गई है. पीएम की भतीजी बनकर 21 लाख ठगे जाने का आरोप लगा है और इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार स्टॉक मार्केट में मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया. वाराणसी के उपेंद्र राघव नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए जयपुर की वेरोनिका मोदी पर ठगी किए जाने का आरोप लगाया है.
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर की ठगी
इस पूरे मामले को लेकर वाराणसी पुलिस जांच में जुट गई है और वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी का पीएमओ ने पीएम से किसी संबंध से इंकार किया है. जयपुर की वेरोनिका मोदी ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर अपने एक साथ के साथ मिलकर 21 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं. जिस उपेंद्र राघव से ठगी की गई है वह सेना का अधिकारी बतया जा रहा है. जब महिला पैसे लेकर मोबइल बंद करके गायब हो गई तो सेना के अधिकारी को खुद के साथ ठगी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद फिर उसने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैंट थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
धारा 420 और 406 के अंतर्गत दर्ज किया मुकदमा
उपेंद्र राघव ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वेरोनिका मोदी नाम की महिला और कैंट निवासी रमेश शर्मा ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनसे 21 लाख रुपये ठगे हैं. ये सभी पैसे बैंक खाते के माध्यम से लिए गए हैं और वेरोनिका खुद को पीएम मोदी की भतीजी बताती थी. वहीं पुलिस ने पीड़ित उपेंद्र की शिकायत के आधार पर वेरोनिका के खिलाफ धारा 420 और 406 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.