UP News: शिक्षा व्यवसाय और मेडिकल का सबसे बड़ा केंद्र होने की वजह से दिनों दिन काशी आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. इतना ही नहीं काशी में अब स्थायी तौर पर भी रहने के लिए लोग ज्यादा प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं. बढ़ती आबादी को देखते हुए अब विभागों द्वारा भी काशी में आवासीय सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से बड़े स्कीम्स और प्लान पर काम किया जा रहा है. जनपद के अलग-अलग जगह पर पांच ऐसे मॉडल टाउन बनाए जाएंगे जो सभी हाईटेक सुविधाओं से युक्त होंगे. आने वाले 10 से 15 सालों में गलियों का शहर कहे जाने वाले काशी में 25 से 26 मंजिला ऊंची इमारत वाले प्रोजेक्ट तैयार किए जाने का लक्ष्य है. वर्तमान में जनपद के अखरी क्षेत्र में 24 मंजिला सबसे ऊंचा आवासीय फ्लैट तेजी से तैयार किया जा रहा है, जो 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.


वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार बीते एक दशक में वाराणसी में स्थायी तौर पर रहने के लिए आने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद संयुक्त रूप से पांच बड़े स्कीम पर काम कर रहा है. वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र में तकरीबन 500 एकड़ से अधिक भूमि पर 5 मॉडल टाउन बनाने की तैयारी है. पांच मॉडल टाउन में से 2 हरहुआ, 1 सारनाथ 1 गंजारी और 1 संदहा में बनाया जाएगा. इसमें शिक्षा का केंद्र, हॉस्पिटल सुविधा, प्लेग्राउंड, शहर से रोड कनेक्टिविटी और एक हाइटेक सिटी के तर्ज पर इन मॉडल टाउन में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा. इसे तकरीबन 15 साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. शहर विस्तारीकरण के अनुसार भी यह प्रोजेक्ट बेहद अहम माना जा रहा है.


शहर के पुराने जर्जर इमारत को ध्वस्त कर री-डेवलपमेंट का होगा कार्य


वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शहर के जर्जर पड़े इमारत और अवैध मकान को ध्वस्त कर वहां नए निर्माण कार्य कराए जाएंगे और री-डेवलपमेंट के कार्य के आधार पर नए प्रोजेक्ट स्थापित होंगे. इसमें वाराणसी का इंग्लिशया लाइन और अन्य ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बीते कई वर्षों से जर्जर पड़े मकान है. वहां जल्द ही ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा सकता है.


10 सालों में बढ़ी है काशी की आबादी


वाराणसी की कुल जनसंख्या तकरीबन 48 लाख से अधिक है और बीते वर्षों में इसमें तेज़ी से वृद्धि देखी गई है. प्रमुख तौर पर काशी शहर में लोग व्यवसाय अथवा मेडिकल व शिक्षा के लिए आते हैं. बड़े शहरों से यहां की सीधी कनेक्टिविटी व मिलने वाली बेहतर सुविधाओं की वजह से खासतौर पर अब लोग यहां के स्थायी निवासी होना पसंद कर रहें हैं. ऐसे में विभाग द्वारा उन्हें इस आवासीय फ्लैट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि आने वाले एक से दो दशक तक वाराणसी में बनाए जाने वाले 5 मॉडल टाउन दूसरे शहर से आने वाले लोगों के लिए एक निर्णायक प्रोजेक्ट माना जा रहा है. वैसे दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहर काशी के धरोहर को संजोते हुए लोगों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना भी VDA के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.


नोएडा एयरपोर्ट से परीचौक के बीच शुरू होगी लाइट ट्रेन सेवा, 30 जून तक रिपोर्ट सौंपेगी कंपनी