UP News: वाराणसी के भदैनी/रोहनिया क्षेत्र में 4-5 नवंबर को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से लगभग 3 महीने बाद खुलासा करते हुए 2 आरोपियों के गिरफ्तार होने की जानकारी दी गई है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में दर्दनाक हत्याकांड मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी परिवार के ही सदस्य हैं जिन्होंने अपने चाचा और उनके परिजनों की हत्या कर दी.
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार भदैनी हत्याकांड मामले में 2 अभियुक्त में से एक का नाम विशाल गुप्ता उर्फ विक्की और दूसरा उसका भाई प्रशांत गुप्ता बताया जा रहा है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस हत्याकांड में मृतक राजेंद्र गुप्ता ने 25 साल पहले उनके पिता और दादा की हत्या कर दी थी.
2 साल पहले ही बनाई थी हत्या की योजना
इसके बाद चाचा राजेंद्र गुप्ता मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें प्रताड़ित करता था, उनके व्यवहार से वह काफी परेशान थे. इससे तंग आकर नवंबर 2024 से 2 साल पहले ही राजेंद्र गुप्ता और उसके परिवार को मारने की योजना बनाई गई. विशाल गुप्ता उर्फ विक्की ने ही राजेंद्र गुप्ता उसकी पत्नी और अन्य 3 सदस्यों को गोली मारा था, जबकि उसके भाई प्रशांत गुप्ता ने इस घटना में आर्थिक रूप से विशाल को मदद की थी.
कानून के हाथ लंबे होते हैं- पुलिस कमिश्नर
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस से बचने का यह दोनों हर हथकंडा अपना रहे थे. इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था लेकिन आईटी सेक्टर और पढ़ाई लिखाई में बेहतर होने की वजह से यह अलग-अलग शहरों में ठिकाना ले रहे थे. आज जब यह वाराणसी पहुंचे तो वाराणसी की पुलिस टीम ने इन्हें दबोच लिया. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली वाराणसी पुलिस की टीम को 1 लाख रुपये इनाम दिया गया है.
'दुख और शर्मिंदगी...', अवैध प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर मायावती ने केंद्र को सुनाई खरी-खरी