BHU News: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय को सर्व विद्या की राजधानी कहा जाता है. संपूर्ण विश्व में खेल शिक्षा राजनीति के साथ-साथ विज्ञान क्षेत्र में यहां के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. एक बार फिर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए कुछ ऐसी खबर आई है जिसने पूरे विश्वविद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है. दरअसल संपूर्ण विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की एक सूची जारी हुई है जिसमें 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में BHU के 53 वैज्ञानिक शामिल है.


बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा वैज्ञानिकों के शोध की गुणवत्ता तथा उन शोध कार्यों के साइटेशन के आंकड़ों के आधार पर एक सूची जारी की गई है. जिसमें दुनिया के 2% सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से 53 वैज्ञानिकों को इस सूची में शामिल किया गया है. निश्चित ही यह पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है और विश्वविद्यालय की तरफ से भी इसको लेकर खुशी जाहिर की गई है. इससे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कई ऐसे वैज्ञानिक रहे हैं जिन्हें भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत रत्न अथवा अन्य बड़े  सम्मान से नवाजा गया है.


वैज्ञानिकों में यह नाम शामिल 
BHU प्रशासन ने बताया कि स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार सुभाष चंद्र गुप्ता, श्यामसुंदर, पीसी अभिलाष, कृष्णेन्दु भट्टाचार्य, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, जेएस सिंह, प्रत्युष शुक्ला, सुधाकर श्रीवास्तव, राजीव प्रताप सिंह, रामस्वरूप मीणा, रमेश चंद, नवल किशोर दुबे, भानु प्रकाश, मधुलिका अग्रवाल, राजेश्वर पी सिन्हा, भीम बली प्रसाद, जयप्रकाश वर्मा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय कुमार, राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार तिवारी, समीक्षा सिंह, विवेक कुमार सिंह, डॉ साहू, ऐ.के. मिश्रा, रविंद्र कुमार गौतम, एन.वी. सी. राव, श्याम बहादुर राय, शशि भूषण अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, ओ एन श्रीवास्तव, गणेश पांडे, राजेश कुमार, जय सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, विकास कुमार,  एस. के भट्टाचार्य, राम सागर यादव, टीपी यादव, एम. एम. सिंह, आरके गोयल, मनोज पांडे, लालजी सिंह, वाई. बी. त्रिपाठी, माया शंकर सिंह, विनय कुमार सिंह, राजेश सिंह, सुरेश कुमार दुबे, वी. गणेशन,  रमेश सी. गुप्ता शामिल है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'अपना बाप सभी को अच्छा लगता है किराये का बाप तो...', सपा नेता आजम खान ने आखिर क्यों कही ये बात