वाराणसी में CM रूट पर दिखा सांड तो 14 कर्मचारियों की गई नौकरी, नगर निगम ने की कार्रवाई
Varanasi News: वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व काशी आगमन के दौरान जनपद के कबीरचौरा स्थित रूट मार्ग पर छुट्टा पशुओं के आने की बात सामने आई थी.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के ठीक पहले वाराणसी दौरे पर रहे. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ वह विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने भी पहुंचे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दौरान जनपद में सीएम रूट पर सांड़ दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी. अब इस मामले में वाराणसी नगर निगम की तरफ से लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है.
इस मामले में वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व काशी आगमन के दौरान जनपद के कबीरचौरा स्थित रूट मार्ग पर छुट्टा पशुओं के आने की बात सामने आई थी. इस मामले में पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग को भी निर्देशित किया गया था.
2 रेगुलर कर्मचारी भी किए निलंबित
फिलहाल वाराणसी नगर निगम की तरफ से जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में 14 आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया गया है, इसके अलावा 2 रेगुलर कर्मचारी भी निलंबित किए गए हैं. इसके साथ ही भविष्य के ऐसे प्रमुख कार्यक्रम को लेकर सख्त चेतावनी भी दी गई है.
सीएम रूट पर आ गए छुट्टा पशु
दरअसल होली के पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया. इसी दौरान उनके रूट कबीर चौरा स्थित छुट्टा पशुओं के सामने आने की बात कही जा रही थी. फिलहाल इस मामले में वाराणसी नगर निगम की तरफ से सख्त कार्रवाई की गई है.
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, CM धामी समेत कई विधायकों का दिल्ली दौरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
