(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: वाराणसी में योगी के मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच हुई नोंकझोंक, ये है वजह
UP Elections: वाराणसी में मतदान केंद्र पर राज्य सरकार के मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर नोकझोंक हो गई. नीलकंठ तिवारी इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के वाराणसी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कोनिया प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर राज्य सरकार के मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर नोकझोंक हो गई. नीलकंठ तिवारी इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीलकंठ तिवारी अपने समर्थकों के साथ बूथ की ओर जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. इससे नीलकंठ तिवारी नाराज हो गए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा मंत्री को पहचानने से इंकार करने पर विवाद हुआ. दोनों ओर से बहस हुई . हालांकि, थोड़ी ही देर बाद मामला शांत हो गया. बता दें कि आज यूपी में सातवें चरण को लिए 54 सीटों पर मतदान जारी है.
यूपी में दोपहर एक बजे तक 35.51% वोटिंग
यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग वाराणसी में 33.62 फीसदी हुई है. इसके अलावा आजमगढ़ में 34.63 फीसदी, मऊ में 37.08 फीसदी, जौनपुर में 35.81 फीसदी, गाजीपुर में 33.71 फीसदी, मिर्जापुर में 38.10 फीसदी, भदोही में 35.59 फीसदी और सोनभद्र में 35.87 फीसदी मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन गंगा' पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तारीफ तब करता जब...