UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में एक सिपाही का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में सिपाही नशे की हालत में नजर आ रहा है. इस सिपाही की तैनाती पुलिस लाइन में बताई जा रही है. राहगीरों ने सिपाही नशे की हालत में देखने पर उसका वीडियो बना लिया. वीडियो लेने वाले व्यक्ति ने जब उससे शराब पीने की वजह पूछी तो उसने कहा कि छुट्टी नहीं मिली इसलिए शराब पी ली है.


विभाग नहीं देता छुट्टी- सिपाही


यह घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज की है. यह वीडियो रात के समय शूट की गई है जिसमें सिपाही सड़क किनारे लेटा दिख रहा है और वर्दी पहनी हुई है. वह ठीक से बोल पाने की स्थिति में भी नजर नहीं आ रहा है. उसके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है. सड़क पर लेटे हुए सिपाही से जब एक व्यक्ति ने पूछा कि आप ऐसी हालत में क्यों हैं तो उसने कहा, 'मुझे छुट्टी नहीं मिली तो मैंने ड्रिक कर ली. मेरा विभाग मुझे छुट्टी नहीं देता, मेरा मेडिकल भी है, सभी दस्तावेज दिखाए गए हैं फिर भी छुट्टी नहीं मिली, इसलिए मैंने छुट्टी की अनुप्लब्धता में शराब पी ली.' 



पुलिस प्रशासन की नहीं आई प्रतिक्रिया


इस घटना पर अभी विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह वीडियो किस दिन का है यह भी स्पष्ट नहीं है लेकिन यह घटना रात के वक्त की है. वीडियो के पीछे से जो आवाजें सुनी जा सकती हैं उससे ऐसा लग रहा है कि सिपाही सस्पेंडेड है. हालांकि इसकी पुष्टि विभाग की तरफ से अभी नहीं हो पाई है. वीडियो से आ रही आवाज से जाहिर हो रहा है कि वहां कुछ लोग मौजूद हैं और जो सिपाही की मदद करना चाहते हैं और आपस में चर्चा कर रहे हैं कि उसे वहां से उठाया जाए या फिर वहीं छोड़कर आगे बढ़ा जाए.


ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll 2022: अखिलेश और डिंपल यादव ने किया मतदान, वोटिंग के बाद आई सपा प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया