Varanasi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वाराणसी में प्रेस वार्ता के दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने योगी सरकार की बुलडोज कार्रवाई सहित कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए. इस दौरान आप नेता ने बिजली संकट को लेकर भी यूपी सरकार पर निशाना साधा. 


चंदौली मामले में सीबीआई जांच हो- संजय सिंह


संजय सिंह ने कहा कि यूपी में क्या हो रहा समझ नहीं आ रहा,  सरकार बुलडोजर चलाकर वाहवाही लूट रही है. यूपी में जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो लोगों को न्याय कहां से मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर थाने ही पुलिसिया आतंक के अड्डा बन जाएंगे तो लोगों को न्याय की उम्मीद करना बेकार है. चंदौली मामले पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.  यूपी के सभी जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी की मांग है की ललितपुर और चंदौली के मामले में सीबीआई से जांच कराई जाए. 


चंदौली घटना के आरोपियों पर जल्द से जल्द हो कार्रवाई- संजय सिंह
चंदौली में हुई घटना को लेकर  संजय सिंह ने आगे कहा कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चंदौली में वे निशा यादव के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने कहा कि बग्गा के खिलाफ पांच नोटिस जारी किए गए थे जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. पंजाब पुलिस अपना काम कर रही है.


यूपी में बिजली संकट को लेकर संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा
आप नेता ने यूपी में बिजली संकट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने बिजली की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार को घेरा. संजय सिंह ने कहा कि कोयले का उत्पादन 27 फ़ीसदी बढ़ा है, तो फिर कोयले का संकट कहां से पैदा हुआ. संजय सिंह ने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी 1 जुलाई से तिरंगा शाखा का आयोजन करेगी. आप ने 10,000 तिरंगा शाखा बनाने का  लक्ष्य रखा है. 
ये भी पढ़ें


CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, योजनाओं की समीक्षा के बाद दलित के घर करेंगे भोजन