Varanasi News Today: वाराणसी में रविवार (20 अक्टूबर) को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक ही परिवार के चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह पूरा मामला वाराणसी के बड़ागांव थाना के तहत बिरापट्टी स्टेशन के पास का है. दरअसल, स्टेशन के निकट ट्रैक से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में एक ही परिवार के 4 लोग आ गए, जिसमें मौके पर ही महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई.
बाघ एक्सप्रेस से हुआ हादसा
जबकि पति और बेटे को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल इस मामले में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सभी लोग चलती ट्रेन के सामने कैसे आ गए, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वाराणसी के बड़ागांव थाना से एबीपी न्यूज ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बातचीत की. पुलिस ने बताया गया कि रात को तकरीबन 8 बजे बड़ागांव थाना तहत बीरापट्टी स्टेशन के पास तेज रफ्तार से गुजरती बाघ एक्सप्रेस के सामने अचानक एक ही परिवार के चार सदस्य आ गए.
पुलिस के सामने घटना बनी पहेली
जिनकी पहचान टीटू (30), पूजा (25), शुभम (6) और शिवानी (8) के रुप में हुई है. इस हादसे में मौके पर ही पूजा और शिवानी की मौत हो गई जबकि ग्रामीणों की सूझबूझ से टीटू और शुभम को ट्रामा सेंटर अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है.
अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह सभी लोग ट्रैक पर कैसे आ गए? फिलहाल इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. दूसरी तरफ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना के बाद आवगमन प्रभावित
वाराणसी के इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी की स्थिति रही. ग्रामीणों ने घायल टीटू और उसके बच्चे को हौसला बढ़ाते हुए अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक पर बिखरे शव की वजह से कुछ ट्रेनों का आवागमन भी निर्धारित समय के लिए प्रभावित हुआ. बाद में सामान्य रूप से सभी ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें: चमोली में व्यापार मंडल का मुस्लिम परिवारों को फरमान, '31 दिसंबर तक कस्बा छोड़ दें', पुलिस ने क्या कहा?