Varanasi News: काशी में लगेगा VVIP का जमावड़ा, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे शिरकत
Varanasi News: बनारस में आने वाले दिन बेहद अहम रहने वाले हैं, 11 दिसंबर से यहां वीवीआईपी मेहमान दौरे पर रहने वाले हैं. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
Varanasi News: वाराणसी में आने वाले दिनों में बड़े वीवीआईपी मेहमानों का आगमन होने वाला है. आने वाले दिनों में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu), प्रधानमंत्री, प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत राज्य के मंत्री लगातार काशी (Kashi) दौरे पर होंगे. वाराणसी में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लेकर केंद्रीय सरकार की परियोजनाएं और अनेक कार्यक्रम को लेकर यह दिग्गज बनारस पहुंच रहे हैं.
कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार बैठक कर रहे हैं और तैयारी को पूरा करने में जुटे हैं. वहीं इन दिनों वाराणसी के आम लोगों को भी रूट डायवर्जन से लेकर अन्य नियमों के अनुसार सड़कों पर निकलने के लिए जल्द ही दिशा निर्देश दिए जा सकते है.
बनारस में रहेगा VVIP मेहमान का दौरा
जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. वही दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा बीते गुरुवार को एक बड़ी बैठक भी की गई. वाराणसी जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि - वाराणसी में 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शुरू हो रहा है तमिल संगमम द्वितीय के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी काशी में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से बनारस वालों को अनेक परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भी वाराणसी जिला प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है.
इन दिनों डायवर्ट रहेगा रूट
11 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच में वाराणसी जनपद में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. आज और कल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी आ रहे हैं, जो जनपद में निर्धारित अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. आने वाले दिनों में जिला प्रशासन द्वारा इन विशेष दिनों के लिए रूट डायवर्ट के साथ-साथ अन्य मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे.
UP News: दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम