Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने पर आरोपी यात्री को विमान से उतार दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही एयरलाइंस के अधिकारियों ने विमान से यात्री को उतारकर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया. वहीं निकटतम थाने पर मुकदमा दर्ज भी किया गया.  बता दें कि जैसे ही एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की घटना यात्रियों को पता चला तो यात्रियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. 


दरअसल यह पूरा मामला 30 अगस्त को वाराणसी से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में हुआ. विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले यात्री मोहम्मद अदनान द्वारा एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा था. एयर होस्टेस के द्वारा शिकायत करने पर क्रू मेंबर और एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्री को विमान से उतारा. यात्री मोहम्मद अदनान पर एयरपोर्ट के निकटतम थाना फूलपुर में एफआईआर दर्ज कर लिया गया. घटना के बाद विमान ने वाराणसी से हैदराबाद के लिए लगभग घंटे घर देरी से उड़ान भरी. 


क्या बोले थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह
पूरी घटना को लेकर थाना अध्यक्ष फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या आईएक्स 1171 हैदराबाद वाराणसी के विमान से यात्रा करने पहुंचे यात्री मोहम्मद अदनान  हैदराबाद जाने वाली विमान में बैठ गया. वहीं एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल एयरलाइंस के अधिकारियों ने उसे विमान से उतारकर फूलपुर पुलिस को सौंप दिया. वहीं उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि विमान से उतरने पर यात्री जमकर हंगामा करने लगा. इसकी वजह से विमान अपने निर्धारित समय के सुबह 7:30 के बजाय 1 घंटे 20 मिनट के बाद सुबह 8:50 बजे वाराणसी से हैदराबाद के लिये उड़ान भर सका.


ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी बात, जाना पड़ेगा मद्रास