Rahul Gandhi Prayagraj Visit Cancel: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का प्रयागराज (Prayagraj) दौरा रद्द होने के बाद अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी (Varanasi) में उतरने की इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) द्वारा इस मामले में जवाब दिया गया है.
राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग की अनुमाती नहीं देने के आरोपों पर जवाब देते हुए एयरपोर्ट अथारिटी के ओर से कहा गया, "राहुल गांधी को ले जाने वाली चार्टर जेट कंपनी ने खुद ही फ्लाइट कैंसिल कर दी." इसके अलावा विमान को नहीं उतरने की अनुमति दिए जाने के आरोपों को भी खारिज कर दिया गया.
राहुल गांधी प्रयागराज के दौरे पर आना था, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया. इसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हुई और कांग्रेस द्वारा एक आरोप लगाया गया. अपने आरोप में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "राहुल गांधी वाराणसी और फिर प्रयागराज आने वाले थे. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सरकार के दबाव में लैंडिग की अनुमति नहीं दी गई."
IT Raid: BBC के दफ्तर पर छापेमारी के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
कांग्रेस का आरोप
अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा, "प्रशासन के ओर से कहा गया कि यहां ट्रैफिक जाम है और जानबूझकर अनुमति नहीं दी." लेकिन अब वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कांग्रेस नेता के आरोपों को सीधे तौर पर नकार दिया है. कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी का दौरा रद्द होने के बाद कहा गया था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा विमान नहीं उतरने देने की वजह से दौरा रद्द किया गया है.
प्रयागराज का दौरा रद्द होने के बाद अब अभी तक उनका अगला कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही फिर से राहुल गांधी के प्रयागराज दौरे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. राहुल गांधी को प्रयागराज में नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन में रुककर अगले दिन कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होना था.