Varanasi News: आज के दौर में वाराणसी शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है. लाखों की संख्या में रोजाना यहां पर दूसरे शहरों और राज्यों से लोगों का आवागमन होता है. इसी क्रम में दूसरे शहरों के साथ-साथ अब विदेशों से भी वाराणसी की कनेक्टिविटी कों  बेहतर बनाने के उद्देश्य से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक अब हफ्ते में तीन दिन विमान सेवा मिलेगी. इससे पहले वाराणसी से काठमांडू के लिए निर्धारित दो दिन सोमवार और शुक्रवार को ही फ्लाइट के माध्यम से सफर करने की सुविधा मिल रही थी.


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल से वाराणसी की कनेक्टिविटी को और बेहतर प्रदान करने के उद्देश्य से हफ्ते में तीन दिन विमान सेवा जारी रखने का निर्णय लिया गया है. अब वाराणसी से काठमांडू के लिए यात्रियों को सोमवार बुधवार और शुक्रवार को इसकी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. फ्लाइट के माध्यम से यात्री मात्रा घंटे भर में बाबा विश्वनाथ के धाम से पशुपतिनाथ जी तक पहुंच सकेंगे. निश्चित ही इसके माध्यम से व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ दोनों स्थलों के पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.


बड़ी संख्या में पशुपतिनाथ जाते हैं श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्म नगरी काशी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट  चलने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. वाराणसी से काठमांडू के लिए जाने वाली फ्लाइट का समय सुबह 8:30 - 9:30 हैं, जबकि काठमांडू से वाराणसी के लिए आने वाली फ्लाइट का समय सुबह 7:00 - 8:00 है. आज के दौर में वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ अब सीधे तौर पर विदेश के लिए भी विमान सेवा उपलब्ध करा रहा है,  जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है.


ये भी पढे़ं: Rudrapur Maulvi Case: मौलवी प्रकरण में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, सात घायल, भारी पुलिस बल तैनात