यूपी में चुनाव का केंद्र बनी ये लोकसभा सीट, सभी होटल फुल, लाख रुपये तक खर्च करने को तैयार लोग
UP Election News: वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होना है. जिसके चलते मई के अंतिम सप्ताह तक वहां के सभी होटल की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं यहां 800 से लाखों रुपये तक की भी बुकिंग देखी जा रही है.

Lok Sabha Election 2024: आज के दौर में वाराणसी पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है और यही वजह है कि यहां दिनों दिन पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. लेकिन अप्रैल - मई के महीने में गर्मी की वजह से सामान्य दिनों की तुलना में पर्यटकों की संख्या में उतार-चढ़ाव भी देखा जाता है. वैसे चुनावी सीजन में वाराणसी के होटल उद्योग से जुड़ी खुश करने वाली खबर सामने आई है. जिसमें मई के अंतिम सप्ताह में शहर के फाइव स्टार, थ्री स्टार और आम होटलों की बंपर बुकिंग देखी जा रही है.
वैसे अप्रैल से लेकर मई महीने की भीषण गर्मी में वाराणसी में तकरीबन 50% होटल भी बुक होना एक बड़ी चुनौती रहती है.लेकिन इस बार स्थितियां कुछ अलग देखी जा रही हैं. यहां 800 से 1400, 3000 से लेकर 5000 और अलग-अलग होटल में 14000 से लाख रुपए तक की बुकिंग देखी जा रही है.उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, केंद्र सरकार में कई मंत्री, अलग-अलग पार्टियों के स्टार प्रचारक वाराणसी की लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए 24 मई से ही पहुंच रहें है जो 30 मई तक ठहरेंगे.नेताओं के वाराणसी में रहने ठहरने के लिए पहले से ही होटल में बुकिंग देखी जा रही है.
चुनावी सीजन ने संभाला आर्थिक गतिविधियां
आम दिनों की तुलना में गर्मी के सीजन में पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जाती है.हालांकि दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन कुल मिलाकर अप्रैल - मई महीने में वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या कम रहती है, जिसकी वजह से सीधे तौर पर वाराणसी के होटल उद्योग सहित पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ता है . लेकिन निश्चित ही वाराणसी के होटलों में चल रही बंपर बुकिंग के बाद कहना होगा कि इस चुनावी सीजन ने उन आर्थिक स्थितियों को संभालने का काम किया है.
वाराणसी में 1 जून को वोटिंग
वाराणसी जनपद में 1 जून को वोटिंग है और वाराणसी की लोकसभा सीट आसपास के पूर्वांचल सीटों के लिए भी बेहद अहम है. ऐसे में पांचवें और छठवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियों के नेताओं का वाराणसी पहुंचना शुरू भी हो चुका है. प्रमुख तौर पर सातवें चरण में वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी. इससे ठीक पहले अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं और न केवल फाइव स्टार, थ्री स्टार जैसे आलीशान होटल बल्कि आम होटल में भी पहले से ही बुकिंग देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मां मेनका गांधी के लिए बेटे वरुण गांधी बदलेंगे अपना पुराना फैसला!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

