वाराणसी: 2 सगे भाइयों ने आंध्रा आश्रम में लगाई फांसी, 28 अगस्त को आंध्र प्रदेश से पहुंचे थे काशी
UP News: वाराणसी के आंध्रा आश्रम में दो सगे भाइयों के शव फंदे से लटकते मिले. 28 अगस्त से आश्रम में रुके थे. आत्महत्या की वजह क्या, अभी तक नहीं पता चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत आंध्रा आश्रम में आज दो सगे भाइयों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. आश्रम के कमरे में दोनों सगे भाइयों के शव फंदे से लटकते मिले. कई घंटे से कमरे का दरवाजा न खुलने की वजह से बदबू आने लगी जिसके बाद इसकी सूचना आश्रम के मैनेजर ने निकटतम थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जैसे ही दरवाजे को खोला दोनों शव फंदे से लटकते दिखाई दिए. इस दौरान मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मामले की हर बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के भेलूपुर अंतर्गत मानसरोवर क्षेत्र स्थित आंध्रा आश्रम में आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी के रहने वाले दो सगे भाइयों ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी. इनमें से एक का नाम पी. लक्ष्मी नारायण बताया जा रहा है जिसकी उम्र 34 वर्ष थी, और दूसरे का नाम विनोद लोक था जिनकी उम्र 32 वर्ष थी.
दोनों पर्यटक 28 अगस्त से आश्रम में रुके थे
आश्रम के मैनेजर की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पर्यटक 28 अगस्त से आश्रम में रुके थे. वे काशी के धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के उद्देश्य से रुके थे और पूरी तरह से सामान्य थे. उनके हाव भाव से ऐसी कोई भी स्थिति नहीं लग रही थी कि वह किसी भी तनाव में है. मंगलवार को कमरे का दरवाजा नहीं खुला, दोपहर के समय सफाई के लिए पहुंचे सफाईकर्मी को बदबू आने लगी. जिसके बाद मैनेजर द्वारा इसकी सूचना निकटतम थाना भेलूपुर को दी गई. मौके पर पहुंच कर जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो दोनों फंदे पर लटकते दिखाई दिए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना को लेकर जनपद में मानो हड़कंप मच गया, लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा होने लगी कि आखिर क्या वजह रही की इन दोनों ने फांसी लगा ली. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दक्षिण भारत से पहुंचे पर्यटकों द्वारा मोक्ष की कामना से तो ऐसा कदम नहीं उठा लिया गया. इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से भी दोनों भाइयों की तरफ से ऐसा कदम उठाए जा सकता है. फिलहाल इस घटना के पीछे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. ऐसे में पुलिस द्वारा हर आधार पर इस मामले की जांच की जा रहीं है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता की घटना से सबक, डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाई, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस