Varanasi: खतरे में IIT-BHU की सुरक्षा, छठ पूजा पर छात्रा के साथ फिर छेड़छाड़, हटाया गया बस ड्राइवर
Varanasi Crime News: छठ पूजा पर आईआईटी काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा फिर छेड़खानी का शिकार हुई. घटना सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
UP Crime News: आईआईटी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU) की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. 2 नवंबर को छेड़खानी प्रकरण में आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अब एक और मामले ने छात्राओं की चिंता बढ़ा दी है. छठ पर्व (Chhath Puja 2023) पर एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. कल शाम को छात्रा ने घटना की सूचना बीएचयू प्रशासन को दी. छात्रा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के बस ड्राइवर पर आरोप लगाया है. मामले की जांच के लिए बीएचयू प्रशासन ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.
एक बार फिर आईआईटी बीएचयू की सुरक्षा पर उठे सवाल
रिपोर्ट मिलने तक आरोपी बस चालक को नौकरी से हटा दिया गया है. बीएचयू प्रशासन ने बताया कि कल देर शाम एक छात्रा की शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत में घटना छठ पर्व के दिन की बताई गई है. छात्रा ने विश्वविद्यालय परिसर के बस ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है और रिपोर्ट मिलने तक आरोपी बस चालक को नौकरी से हटा दिया गया है.
छठ पर्व पर छात्रा ने लगाया बस ड्राइवर के खिलाफ आरोप
कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बीएचयू प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा. बताया गया कि छात्रा की महिला प्रॉक्टर से काउंसलिंग कराई जा रही है. पहले दिन की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए छात्रा से जानकारी ली जा रही है. कल मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई थी. जल्द कमेटी रिपोर्ट पेश करेगी. रिपोर्ट में मिले तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 2 नवंबर की रात को काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी में आईआईटी की छात्रा के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की घटना सामने आई थी. मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
रामायण और महाराभारत पढ़ाने के प्रस्ताव पर AIMPLB ने किया NCERT का समर्थन, रखी ये शर्त