Israel Hamas War: 'फलस्तीन को समर्थन देने वाले भारत के शुभचिंतक नहीं', वाराणसी में असम CM ने ओवैसी को दी ये सलाह
Israel Palestine Conflict: वाराणसी पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ओवैसी की फलस्तीन पर बयानबाजी को पब्लिसिटी स्टंट बताया. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी तंज कसा.
UP News: एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि हमास (Hamas) की निंदा करना हर भारतीय का कर्तव्य है. हमास का समर्थन करने वाले भारत के शुभचिंतक नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से देशभर में अलग-अलग लोगों की तरफ से फलस्तीन को मिल रहे समर्थन पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर भी निशाना साधा.
'हमास का साथ देने के लिए फलस्तीन जाएं ओवैसी'
हिमंत बिस्वा सरमा ने ओवैसी की फलस्तीन पर बयानबाजी को पब्लिसिटी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि भारत में हल्ला करने से कुछ नहीं होगा. मुख्यमंत्री सरमा ने ओवैसी को हमास का साथ देने के लिए फलस्तीन जाने की सलाह दी. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर भी हमला बोला. इंडिया गठबंधन को हिंदू विरोधी बताते हुए उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को प्राचीन बताया. मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सनातन संस्कृति पर की जा रही अमर्यादित टिप्पणियों को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
CM सरमा ने कांग्रेस मुक्त भारत का किया आह्वान
पांच राज्यों से मुख्यमंत्री सरमा ने इंडिया गठबंधन को विदाई देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को चुनावी जीत मिलने से सनातन धर्म संकट में आ जाएगा. देश को कांग्रेस से पूरी तरह मुक्त करने की जरूरत है. गांधी परिवार में पालतू कुत्ते की एंट्री पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा राहुल गांधी भी भारत के मेहमान हैं. साल के आधा समय विदेश में और आधा समय देश में राहुल बिताते हैं. अतिथि का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है.
शनिवार शाम को असम के मुख्यमंत्री का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा. हिमंत बिस्वा सरमा ने गर्भगृह में विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट कर अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि भगवान विश्वनाथ का दर्शन कर मन आनंदित हो गया. मुख्यंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर देखकर काफी खुशी जताई.