वाराणसी,एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 अपने सातवें और अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश के इस दौर पर सभी सियासी दलों की निगाहें लगी हुई हैं। राज्य के आखिरी चरण के चुनावी जंग का केंद्र बिंदू अब वाराणसी बन गया है। सभी प्रमुख दल इस दौर की सीटों पर प्रचार का अभियान आगे बढ़ा रहे हैं। 15 मई को प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में मेगा रोड-शो करेंगी तो 16 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में डेरा डालने की तैयारी में हैं। 16 मई को ही गठबंधन की संयुक्त रैली भी है।

प्रदेश में सातवें चरण की ये सीटें भाजपा के लिए काफी अहम हैं। इस चरण की सभी सीटों पर 2014 में भाजपा को जीत मिली थी। इससे पहले भाजपा को कभी इस क्षेत्र में एकतरफा जीत नहीं हासिल हुई थी। इनमें से कुछ सीटें ऐसी भी हैं जिन्हें सपा, बसपा के दुर्ग के रूप में पूर्व में देखा जाता रहा है। वहीं कमलापति त्रिपाठी, कल्पनाथ राय के राजनीतिक दौर में इस क्षेत्र में कांग्रेस का वर्चस्व हुआ करता था।


बड़े नेताओं ने डाला काशी में डेरा
वाराणसी की गलियों और चौराहों पर इस समय सभी बड़े दलों के कद्दावार नेता दिख रहे हैं। कांग्रेस के भी कई नेता वाराणसी में घूम रहे हैं। भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश सरकार के कई मंत्री वाराणसी की गलियों और चौराहों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं।


15 को प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी वाराणसी में रोड-शो
15 मई को वाराणसी में प्रस्तावित प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड-शो की तैयारी में पूर्वांचल के कांग्रेसी जुटे हुए हैं। नामांकन से एक दिन पूर्व पीएम मोदी द्वारा किए गए रोड-शो के रूट पर ही प्रियंका गांधी का रोड-शो रखा गया है। अंतर सिर्फ इतना रहेगा कि गोदौलिया से आगे बढ़कर चौक थाने तक उनका काफिला जाएगा। प्रियंका गांधी वाड्रा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी कर सकती हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट गए थे।


मतदान के दिन वाराणसी में रहेंगे पीएम!


प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड-शो के दूसरे दिन यानी 16 मई से 19 मई तक पीएम नरेंद्र मोदी भी वाराणसी में नजर आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो उनके वाराणसी प्रवास के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। 16 मई को चंदौली और मिर्जापुर में चुनावी सभा के बाद मोदी वाराणसी चले जाएंगे, वहां रात्रि विश्राम करेंगे। सातवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन यानी 17 मई को वह फिर से वाराणसी की जनता के बीच नजर आ सकते हैं। भाजपा का फोकस मोदी की मौजूदगी के माध्यम से वाराणसी और आसपास की सीटों पर मतदान बढ़ाने का है।


वाराणसी में शाह ने ली व्यवस्था अपने हाथ में
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार के ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। वह यहीं से देश के अन्य हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, बुधवार को फिर वाराणसी लौटेंगे।


16 को होगी गठबंधन की रैली
वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त चुनावी रैली वाराणसी के सीर गोवर्धन में 16 को होनी है। इस रैली को मायावती, अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह संबोधित करेंगे। 17 मई को वाराणसी से लगी सीट चंदौली में गठबंधन की रैली प्रस्तावित है।