BHU IIT के दीक्षांत समारोह में 1660 मेधावियों को दी जाएगी उपाधि, 66 विद्यार्थियों को मिलेंगे 108 मेडल
Varanasi News: बीएचयू आईआईटी में 6 अक्टूबर 2023 को 12वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान 1660 मेधावियों को उपाधी दी जाएगी वहीं 66 विद्यार्थियों को 108 मेडल दिए जाएंगे.
BHU IIT Convocation: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर 2023 को शुक्रवार के दिन स्वतंत्रता भवन में 9:00 से आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर BHU आईआईटी के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि 1660 मेधावी छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी. इस वर्ष दो छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक और डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा.
दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत होंगे मेधावी छात्र
बीएचयू-IIT के निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को स्वतंत्रता भवन में सुबह 9:00 बजे से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रमोद कुमार जैन का कहना है कि इस साल बीएचयू आईआईटी का 12 दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है. इस दौरान 1660 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी.
66 विद्यार्थियों को मिलेंगे 108 मेडल
इसमें 954 बीटेक, 247 आईडीडी, 223 एमटेक और एम फार्मा और 44 एमएससी छात्रों को उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इस दीक्षांत समारोह में 192 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री भी दी जाएगी. कुल 66 विद्यार्थियों को 108 मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 106 स्वर्ण और 2 रजत पदक शामिल हैं .
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक
मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष दो छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक और डायरेक्टरेट स्वर्ण पदक दिया जाएगा. संस्थान में बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बीटेक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्र दिव्यांश चंद्र राय को प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शन करने के लिए बीटेक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्र राघव सोनी को डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक से विभूषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
पाकिस्तानी एजेंसी ISI से थे अतीक अहमद के संबंध, पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुए अहम खुलासे