Varanasi News: उत्तर प्रदेश (UP) के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) के सर सुंदरलाल अस्पताल (Sir Sunderlal Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में छात्रों और जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस हमले में मेडिसिन विभाग के प्रमुख समेत सात लोग जख्मी भी हो गए हैं. स्थिति यहां तक गंभीर थी कि घटना के चलते एक घंटे तक इमरजेंसी वार्ड जंग का अखाड़ा बना रहा. इसकी वजह से गंभीर हालत में भर्ती मरीज भी इस माहौल से काफी दहशत में दिखाई दिए.


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा बीएचयू अस्पताल में हुई मारपीट के इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर लोगों की ओर से नाराजगी जताई जा रही है.



क्यों शुरू हुआ विवाद?


दरअसल, बुधवार के दिन इमरजेंसी वार्ड में अपने मरीज का पहले इलाज कराने के लिए छात्र, महिला डॉक्टर पर लगातार दबाव डाल रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने शुक्रवार को ओपीडी सेवा बंद कर दिया था.


चर्चा में बना रहता है बीएचयू


बता दें कि बीएचयू अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. कुछ महीने पहले ही बीएचयू की एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि परिसर में साइबर लाइब्रेरी के अंदर छात्रों के एक समूह ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसकी पिटाई की. भेलूपुर एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा था कि छात्रा की शिकायत के बाद, लंका पुलिस ने तुरंत सौरभ राय और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां शुरू, 100 हेक्टेयर में बनेगी टेंट सिटी