UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए जान जाती है. लेकिन बीते दिनों हुई एक घटना से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र काफी नाराज हैं. संघ भवन में 100 से अधिक महापुरुषों की तस्वीर लगी हुई है. महापुरुषों की जर्जर तस्वीर को देखकर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित छात्रों ने डीन ऑफिस में जमकर हंगामा किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर को देवव्रत मजूमदार की जयंती मनाने की तैयारी थी.
महापुरुषों की तस्वीरों में लगे दीमक
संघ भवन पहुंचे छात्रों को महापुरुषों की तस्वीरों में दीमक दिखाई दिया. देवव्रत मजूमदार, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मदर टेरेसा, पंडित मदन मोहन मालवीय के छोटे बेटे, छठे कुलपति पंडित गोविंद मालवीय, आचार्य नरेंद्र देव जैसे महापुरुषों की तस्वीरें फेंकी हुई मिली. महान हस्तियों की तस्वीरों पर दीमक लगने से छात्रों में काफी नाराजगी है. उन्होंने महापुरुषों की तस्वीरों को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया. 100 से अधिक तस्वीरों में छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी भी शामिल थे. तस्वीरों को उचित सम्मान के साथ नहीं संजोया गया था. आक्रोशित छात्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाती है.
BHU प्रशासन से छात्रों में नाराजगी
विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी की वजह से अव्यवस्था देखने को मिली. उचित देखरेख के अभाव में महापुरुषों की तस्वीरों में दीमक लग गए. छात्र महापुरुषों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. आक्रोशित छात्रों ने डीन ऑफिस में जमकर हंगामा और नारेबाजी की. उन्होंने महापुरुषों के अपमान पर नाराजगी जताई. शोध छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि भारत के महापुरुषों का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आंदोलनकारी छात्रों नें विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मुद्दे को उठाया है. उन्होंने जल्द से जल्द सभी तस्वीरों को सहेज कर रखने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन करने को छात्र मजबूर होंगे.