BHU Trauma Center Fall Ceiling: वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में अचानक से दूसरे मंजिल के एक वार्ड की फॉल सीलिंग गिर गई. इस घटना के समय वार्ड में कुछ मरीज भी मौजूद थे, गनीमत इतनी रही थी कि इस घटना घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वार्ड की फॉल सीलिंग गिरते ही ट्रॉमा सेंटर में हड़कंप मच गया और मरीजों में अफरा तफरी का माहौल मच गया. वार्ड में दीवार के दोनों तरफ मरीज लेटे थे तो वहीं बीच के हिस्से में अचानक फॉल सीलिंग गिर गई.


इस घटना के तुरंत बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने में मदद की. जहां मरीजों का इलाज शुरू हुआ, हालांकि इस घटना के बाद मरीज और उनके तीमारदार काफी डरे सहमे हुए दिखाई दिए. इस घटना का वीडियो थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ये खबर अस्पताल के बाहर लोगों तक पहुंची. हालांकि इस पूरी घटना पर जिम्मेदारान कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दिए.



इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 12 सेकंड के इस वीडियो में दिखा जा सकता है कि वार्ड के भीतर कितना मलबा जमा हो गया है. इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर के अंदर मौजूद मरीजों और उनके तामीरदारों को अपने बिस्तरों से नुकसान की फुटेज लेते देखा जा सकता है. वहीं सुरक्षा गार्ड लोगों को वार्ड के अंदर जाने से रोक रहे थे.


बताया जा रहा है कि वार्ड के दोनों हिस्सों में दीवार से सटे हिस्से में मरीज अपने बेड पर लेटे हुए थे. इस वार्ड के बीचो-बीच फॉल्स सीलिंग का हिस्सा अचानक गिर गया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई क्योंकि लोग बिस्तर पर आराम कर रहे अपने मरीजों को लेकर वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे. इस हादसे के बाद राज्य के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सीट बंटवारों को लेकर बढ़ सकती हैं INDIA की मुश्किलें, रालोद ने कर दी बड़ी मांग