(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: राहुल गांधी पर BJP ने बोला हमला, पूछा-देश और समाज के लिए असली 'पनौती' कौन?
UP News: वाराणसी में बीजेपी प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सामान्य परिवार से आते हुए गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री बने और भारत के दो बार प्रधानमंत्री. अब तीसरी बार की तैयारी है.
UP Politics: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी और परिवार दोनों के लिए पनौती साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं होता कि क्या बोलना है. संबोधन से पहले राहुल गांधी की तैयारी भी नहीं रहती है. उन्हें समझना चाहिए कि पनौती का मतलब 'मनहूस' होता है. इसलिए उनके बयान से समझा जा सकता है कि देश और समाज के लिए असली पनौती कौन है.
'पनौती' वाले बयान पर सियासत तेज
अशोक पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सामान्य परिवार से आते हुए गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री बने और भारत के दो बार प्रधानमंत्री. अब तीसरी बार भी भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जन्म से पार्टी और परिवार के लिए पनौती बने हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजनीतिक तौर पर कांग्रेस को क्षति पहुंचाई है. परिवार में दादी और पिता की असमय मृत्यु भी हुई. इससे बड़ा प्रमाण क्या चाहिए कि असली पनौती कौन है.
राहुल गांधी की फिर होगी हार-BJP
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए थे. इसके बाद न सिर्फ कांग्रेस की बुरी हार हुई थी बल्कि राहुल गांधी परंपरागत सीट अमेठी भी हार गए थे. अब बारी है पनौती की. निश्चित तौर पर आने वाले समय में उनके इस बयान का भी जनता पर काफी असर पड़ेगा. विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी की फिर करारी हार होगी. बता दें कि राजस्थान की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताया. राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर बीजेपी भड़की हुई है.