UP MLC Elections Results: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विधान परिषद की 27 सीटों के लिए नतीजे सामने आए. जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी पहले ही 9 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी जिसकी वजह से 27 सीटों पर आज चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में 36 में से 33 सीटें अपने नाम की हैं, जबकि तीन सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है. खास बात ये है कि माफिया और एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं. हालांकि, इसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल को हार का सामना करना पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-चंदौली-भदोही क्षेत्र की एमएलसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी ने जीत दर्ज की है. चुनाव में अन्नपूर्ण सिंह को 4234 वोट मिले हैं तो सपा उम्मीदवार उमेश यादव को 345 और बीजेपी प्रत्याशी डॉ सुदामा पटेल को 170 वोट मिले हैं.इस सीट पर कुल 4949 वोटर्स थे, लेकिन कुल वोट 4876 पड़े थे. वहीं, 127 वोट किसी वजह से निरस्त कर दिए गए थे. इस सीट पर जीतने के लिए 2375 वोट हासिल करना था. बीजेपी प्रत्याशी को केवल 170 वोट मिले जबकि अन्नपूर्णा सिंह को काफी अधिक वोट मिले हैं.
साल 2016 में बृजेश सिंह भी लड़े थे चुनाव
गौरतलब है कि पिछले बीस साल से इस सीट पर बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है. साल 2016 में खुद बृजेश सिंह यहां से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. बीजेपी ने इसबार सुदामा पटेल पर दांव लगाया था लेकिन बृजेश सिंह ने अपनी पत्नी को यहां से निर्दलीय उतारा और बीजेपी प्रत्याशी को मात दे दी.
ये भी पढ़ें :-
UP MLC Result 2022 Winners List: यूपी एमएलसी चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, वाराणसी में मिली हार