Varanasi News: वाराणसी जनपद में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है और इस बार तो खुद सत्ता पक्ष से ही जुड़े भाजपा नेता और विभागीय कर्मचारी आमने-सामने देखे जा रहे हैं. वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने आरोप लगाया गया है कि उनसे मीटर बदलने के नाम पर 30000 रुपये की घूस मांगी गई. इसके अलावा एक भी रुपया बिजली का बिल बकाया न होने के बावजूद गलत तरीके से विभागीय कर्मचारियों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दिया गया. 


इस मामले को लेकर बीजेपी नेता और बिजली विभाग के अधिकारियों से भिड़ गए. जिसके बाद भेलूपुर स्थित विभागीय कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई भी की गई है. जानकारी प्राप्त होने तक जेई विकास दुबे को निलंबित कर दिया गया है.


बिजली विभाग से भिड़े बीजेपी नेता
खबर के अनुसार भाजपा नेता दिलीप मिश्रा वाराणसी के फुलवरिया स्थित गंगा पुरी कॉलोनी में रहते हैं. बीते दिनों आवास के बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को सूचित किया था. भाजपा नेता का आरोप है कि आवास पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों द्वारा मीटर के बजाए डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ दिया गया और इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया. 


बाद में जब उनके द्वारा कहा गया कि मीटर लगाने के लिए 30000 हजार रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं हमारे खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया. इसके बाद भाजपा नेता और अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारी भेलूपुर स्थित विभागीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विजिलेंस दरोगा संतोष सिंह और जूनियर इंजीनियर विकास दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. विभाग पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया.


विभागीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया. अब इस मामले में जेई विकास दुबे को निलंबित कर दिया गया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब नेताओं के साथ विभागीय कर्मचारी ऐसा कर रहे हैं तो आम जनता की बातों को वह कितनी गंभीरता से सुन रहे होंगे, यह सोचने वाली बात है. 


BJP के पूर्व विधायक साहब सिंह का पेट्रोल पंप सील, बिना लाइसेंस चला रहे थे, केस दर्ज