Lok Sabha Election में वोटर्स को साधने के लिए BJP की इस रणनीति से बढ़ेगी विपक्ष की टेंशन,10 दिन चलेगा कैंपेन
Mission 2024: बीजेपी ने काशी और गोरखपुर क्षेत्र की संयुक्त बैठक बुलाई. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने 2024 के चुनावी जीत का मंत्र देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हर घर पहुंचने का लक्ष्य दिया.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने काशी और गोरखपुर क्षेत्र की संयुक्त बैठक बुलाई. बैठक को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए हर बूथ को मजबूत करना होगा. मिशन 2024 की सफलता कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के योगदान से ही प्राप्त होगी. उन्होंने सबसे पहले वोटर चेतना महाअभियान के तहत चलाए गए कार्यक्रमों की समक्षा की.
बीजेपी ने बुलाई काशी और गोरखपुर क्षेत्र की संयुक्त बैठक
धर्मपाल सिंह ने बताया कि 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक वाराणसी में वोटर चेतना महाअभियान चलाया जाएगा. बीजेपी की काशी और गोरखपुर क्षेत्र की संयुक्त बैठक का आयोजन आजमगढ़ स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में हुआ. बैठक में विधायक, सांसद के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
संगठन महामंत्री ने 2024 के चुनावी जीत का मंत्र देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हर घर पहुंचने का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक वोटर चेतना कार्यक्रम के तहत काशी में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा.
25 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा वोटर चेतना महाअभियान
26 नवंबर को कार्यकर्ता सबसे पहले हर बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे. मन की बात सुनने के बाद काउंटर पर वोटर लिस्ट का अवलोकन किया जाएगा. मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि वोटर चेतना महाअभियान 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक वाराणसी में भी चलाया जाएगा. लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर बीजेपी की मजबूती बहुत जरूरी है.
ऐसे में हर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 की सफलता के लिए योगदान देना होगा. 2019 के साथ-साथ 2022 विधानसभा चुनाव में भी प्रत्येक बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की सक्रियता से बड़ी जीत मिली थी. इस आत्मविश्वास के साथ हम चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने दावा किया बीजेपी बड़ी जीत हासिल कर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी.