UP News: पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें बढ़ गई है. वाराणसी कैंट थाने में मुख्तार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उस पर 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड (Avdhesh Rai Murder) मामले में केस डायरी गायब कराने का आरोप लगाया गया है. अवधेश राय कांग्रेस नेता अजय राय के भाई थे. अजय राय इस मामले में गवाह हैं.
इसलिए यह केस मुख्तार के लिए गले की फांस है
अजय राय का कहना है कि वह इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे और आरोपी सजा दिलवाकर ही दम लेंगे. वहीं, उस दौर में मुख्तार अंसारी के राजनीतिक करीबी रहे सुधीर सिंह ने बताया कि पहले लालच देकर गवाहों को हटने को कहा जाता था यदि वे मान गए तो ठीक नहीं तो सीधे मौत होती थी. वहीं, अवधेश राय केस में खुद उनके भाई अजय राय पैरवी कर रहे है इसलिए यह केस मुख्तार के गले की फांस बन गया है.
मुख्तार के वकील खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
जून 2022 को सुनवाई के दौरान पता चला था कि अवधेश राय हत्या कांड मामले की केस डायरी गायब है. मुख्तार अंसारी के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा था कि उक्त मामले की ओरिजिनल केस डायरी गायब है इसलिए इस केस के ट्रायल को रोक दिया जाए जिसके बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी और 409 के तहत केस दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. मुख्तार अंसारी का केस लड़ रहे अधिवक्ता इसे हास्यास्पद बता रहे हैं और उनका कहना है कि जब इस मामले पर पुलिस रिमांड लेना चाहेगी तब हम इस मामले को न्यायालय में उठाएंगे.
ये भी पढ़ें -
Bikru Kand: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को SC की क्लीन चिट, जांच में नहीं मिली गड़बड़ी