श्रद्धालुओं की भीड़ ने जब ट्रेन के इंजन पर ही कर लिया कब्जा! फिर जीआरपी ने आकर किया ये काम
Varanasi News: जीआरपी के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह श्रद्धालुओं को ट्रेन के इंजन से उतारकर अन्य बोगी में बैठने की सलाह दी गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

UP News: महाकुंभ के चलते वाराणसी-अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर 9 फरवरी देर रात को तकरीबन 1:00 बजे एक ट्रेन खड़ी थी, जिसमें जगह न मिलने के बाद कुछ यात्री ट्रेन के इंजन में ही सफर करने के लिए घुस गए.
दरअसल महाकुंभ के दौरान काशी के प्राचीन मंदिर, गंगा घाट के अलावा रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. वायरल वीडियो में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर खड़ी एक ट्रेन के इंजन में ही करीब 1 दर्जन से अधिक श्रद्धालु सफर करने के लिए चढ़ गए. कहा जा रहा है कि उन्हें ट्रेन के बोगी में बैठने के लिए जगह नहीं मिली थी. ट्रेन के इंजन में चढ़ते हुए उनका स्पष्ट वीडियो देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
इस दौरान जीआरपी के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह श्रद्धालुओं को ट्रेन के इंजन से उतारकर अन्य बोगी में बैठने की सलाह दी गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ट्रेन के इंजन में भूलवश चढ़ गए यात्री
इस मामले में जब वाराणसी कैंट जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह देर रात का वीडियो है. इसमें कुछ यात्री अनजान रहे जो प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के इंजन में भूलवश चढ़ गए. स्वभाविक तौर पर प्रयागराज महाकुंभ से काशी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है. इस दौरान यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचाना चाहते हैं.
इंजन में नहीं था कोई लोको पायलट और कर्मचारी
वाराणसी कैंट जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने कहा कि इंजन में कोई भी लोको पायलट अथवा कर्मचारी नहीं था. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी मिली, रेलकर्मियों की तरफ से यात्रियों को समझाया गया और उन्हें अपने गंतव्य जाने के लिए ट्रेन की अन्य बोगी में चढ़ने के लिए सलाह दी गई.
'काशी-मथुरा की पूर्ण मुक्ति पर फोकस बाकी...', VHP की सालाना बैठक में बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
