UP News: वाराणसी में सड़क पर कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
Varanasi Car Fire News: बुलंदशहर के रहने वाले अजीत किसी काम से वाराणसी आए हुए थे, जो नदेसर इलाके के मिंट हाउस से कार से गुजर रहे थे, तभी डैशबोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी के व्यस्ततम इलाके में बुधवार को तब अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब जिले के कैंट थाना क्षेत्र (Cantt Police Station) के नदेसर में चलती कार में आग लग गई. इसके बाद ड्राइवर ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में आग लगने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार कार में आग लगने की प्रमुख वजह इंजन में शॉर्ट सर्किट रही.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बुधवार को दोपहर के समय कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. बुलंदशहर के रहने वाले अजीत किसी काम से वाराणसी आए हुए थे, जो नदेसर इलाके के मिंट हाउस से इसी कार से गुजर रहे थे, तभी डैशबोर्ड में शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई. चलती कार में अचानक आग लगने से कार का दरवाजा खोलकर गाड़ी से बाहर निकलकर अजीत ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
आग लगने के बाद ट्रैफिक हुआ प्रभावित
मिंट हाउस के सामने कार में आग लगने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. इसके अलावा आस-पास के लोगों की तरफ से वीडियो भी बनाया गया. वहीं कार में आग पर काबू पाने के लिए निकटतम पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया. वहीं कुछ ही देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें- Seema Haider News: सचिन या गुलाम हैदर, किसे पापा कहते हैं बच्चे? सीमा ने किया हैरान करने वाला खुलासा, फिर करेंगी शादी