UP News: अंग्रेजी और कॉन्वेंट स्कूलों के तर्ज पर प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू किए गए अटल आवासीय विद्यालय में 2024-25 का नया सत्र 11 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में इस सत्र में कक्षा 6 और 9 में कुल 245 बच्चों का दाखिला हुआ है. कक्षा 6 में 125 और कक्षा 9 में 120 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. 


दरअसल, प्रदेश के कॉन्वेंट और निजी अंग्रेजी स्कूलों के तर्ज पर इस बोर्डिंग अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान, खेल, तकनीक सहित अलग-अलग क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी मंडल में दाखिला प्राप्त कर चुके सभी विद्यार्थी 10 सितंबर तक स्कूल पहुंच जाएंगे. एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें कक्षा 6 में 125 और कक्षा 9 में 120 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है. अगले दिन बुधवार 11 सितंबर से नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी. 


यूपी में इस मुद्दे पर एकजुट हुई BJP और BSP! राज्यसभा सांसद ने खुलकर किया मायावती का समर्थन


इन्हें मिला प्रवेश
वाराणसी मंडल के इस अटल आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 में वाराणसी से 39, जौनपुर से 14, गाजीपुर से 36 और चंदौली से 38 जबकि कक्षा 9 में वाराणसी से 33, जौनपुर से 8 गाजीपुर से 40 और चंदौली से 29 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है. वाराणसी सहित आसपास के अलग-अलग मंडल में अटल आवासीय विद्यालय संचालित किया जाता हैं. 


प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू किए गए अंग्रेजी मीडियम और कॉन्वेंट स्कूलों के तर्ज पर इस विद्यालय में निराश्रित और गरीब बच्चों के लिए शिक्षा और रहने से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. इसमें सीसीटीवी, सोलर पैनल, कंप्यूटर लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब,  RO का स्वच्छ पेयजल, खेल गतिविधियां, यूनिफॉर्म, किताब नोटबुक और भोजन के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी शामिल हैं.