Cyber Crime: वाराणसी में बीते दिनों साइबर क्राइम के कई मामले सामने आने के बाद कमिश्नरेट की ओर से 'आम जनता जोड़ो, साइबर अपराध की कमर तोड़ो' अभियान शुरू किया गया. वाराणसी कमिश्नरेट ने साइबर अपराध से बचने के लिए विश्विद्यालयों के प्रोफेसरों को ऑनलाइन माध्यम से जागरूक कर रही है. पुलिस कमिश्नर खुद लोगों से जुड़ रहे हैं और उन्हें साइबर अपराध से बचने के टिप्स दे रहे हैं.
प्रोफेसर से लेकर व्यापारी तक चलेगा अभियान
अब काशी में इंटरनेट वार करने वालों की खैर नहीं होगी. साइबर क्राइम रोकने के लिए कमिश्नरेट ने मास्टर प्लान तैयार किया है. शिक्षकों से लेकर छात्रों को और आम जनता को अब पुलिस साइबर अपराध से बचने के गुर सिखा रही है. वाराणसी के कमिश्नर ने बीएचयू के प्रोफेसरों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर उन्हें साइबर अपराध से कैसे बचना है इसके टिप्स दिए.
उनका कहना है कि इस अभियान के तहत अभी व्यापारी वर्ग और अन्य वर्ग भी शामिल किये जायेंगे. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की मानें तो लोगों को जागरूक होना होगा. उनका कहना है कि लोग अपने मोबाइल पर कोई भी ऐसा एप डाउनलोड न करें जो जानकारी में न हो, इसके साथ ही किसी लिंक को डाउनलोड न करें पिन न बतायें इन सबकी जानकारी दी जा रही है.
कमिश्नरेट का चैलेंज थमेगा साइबर क्राइम
आपको बता दें कि वाराणसी में बीते एक हफ्ते में साइबर अपराध से जुड़े आधा दर्जन मामले सामने आए. जिसके बाद कमिश्नरेट ने इसे चैलेंज के तौर पर ले लिया है. अब पुलिस कमिश्नर लोगों को जोड़कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं, इसके साथ ही लोग भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं. बीएचयू प्रोफेसर प्रभाकर सिंह भी कमिश्नरेट के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
साइबर सुरक्षा और जागरूकता प्राथमिकता
आधुनिकता के दौर में हर कोई इंटरनेट की दुनिया से जुड़ा है और इसमें लोग सुरक्षित रहें और आने वाले दिनों में काशी लोगों के लिए नजीर बने इसका प्रयास कमिश्नरेट ने शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
CM पुष्कर सिंह धामी की DGP को सलाह- ज्यादा एप बनाकर लोगों को भ्रमित न करें
यह भी देखेंः