Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. 6 चरण में चुनाव हो चुकें है. वहीं सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. अगर यूपी की बात करें तो यहां 77 सीटों पर मतदान हो चुके है. केवल 13 सीटों पर मतदान बचा हुआ है. इन 13 सीटों में सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी है जहां से पीएम मोदी बीजेपी से उम्मीदवार है. वहीं कांग्रेस से अजय राय उम्मीदवार है. अजय राय ने यूपी तक से खास बातचीत में पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर जमकर हमला बोला.
अजय राय ने कहा कि वाराणसी में समस्या ही समस्या है. आज भी बनारस गंदा पानी पी रहा है. पहले जाम लगता था उससे ज्यादा अब जाम लग रहे है. पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में यहां कोई भी फैक्ट्री नहीं लगवाई. बेरोजगारी बढ़ गई और कोई रोजगार भी नहीं दिया. यहां हर कोई पीएम मोदी के कामों का जान रहा है कि उन्होंने कैसे 10 साल तक यहां के लोगों के विकास के लिए कुछ भी काम नहीं किया.
'पीएम मोदी ने सारे काम गुजराती लोगों को दिए'
कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने सभी काम गुजराती लोगों को दे दिया. सारे काम वहां के लोगों को दिया. छोटे से बड़े सभी ठेकों को अपने गुजराती मित्रों को दे दिया. जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है वह भी पीएम मोदी ने गुजरातियों को दे दिया. यहां के लोगों को केवल जिंदाबाद के नारे लगाना और स्टीकर लगाने का काम दिया. वोट हमारा राज तुम्हारा ये कैसे चलेगा. गुजराती मित्र जो आदेश करते है, वो उनकी ही बात मानते है. चाकरी करने के लिए बनारस के लोग नहीं है.
अजय राय ने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव पहले के चुनाव से बहुत अलग है. बनारस के जनता ने पीएम मोदी को 10 साल का समय दिया था. लेकिन उन्होंने उसके लिए आज कोई काम नहीं किया. पीएम मोदी ने गंगा नदी के पास 10 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट बंदरगाह शुरु किया. लेकिन 2019 में पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद से वह अब जंग खा रहा है. यहां की जनता को अच्छे से मालूम है कि किस तरह कोरोना काल के वक्त अजय राय ने सिर पर कफन बांधकर लोगों की मदद की थी. किस तरह बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों की मदद की थी.
मैं जनता का आदमी हूं: अजय राय
अजय राय ने कहा कि बनारस की अगर बात करें तो यह मेरी कर्मभूमि है. यह मेरा घर है, यह मेरा ससुराल है, यहीं हम मरने मिटने वालें लोग है. हम कोई व्यापारी थोड़ी है कि हमें कोई खरीद लेगा. हम भी पांच बार विधायकी कर चुकें है हमे कोई खरीद नहीं सकता. मैं जमीन का आदमी हूं जनता का आदमी हूं. इसलिए जनता मुझे वोट करेगी. क्योंकि दो बार चुनाव हारने के बाद भी मैं एक बार फिर हार न मानकर चुनावी मैदान में खड़ा हूं. हम जनता के सुख दुख के साथी है.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव वाराणसी में भरेंगे चुनावी हुंकार, पीएम मोदी के पक्ष में करेंगे प्रचार, जानें पूरा शेड्यूल