काशी के मददगार: WhatsApp नंबर पर RTPCR रिपोर्ट भेजें कोरोना मरीज, घर पहुंचेगा खाना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच काशी में कुछ लोगों ने भूख के खिलाफ भी जंग छेड़ दी है. संस्था के लोगों ने WhatsApp नंबर जारी कर रखा है. कोरोना पीड़ित इस नंबर पर अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट भेजते हैं और उसी दिन से अगले 14 दिन तक रोजाना उनके घर भोजन निशुल्क पहुंचाया जाता है.
![काशी के मददगार: WhatsApp नंबर पर RTPCR रिपोर्ट भेजें कोरोना मरीज, घर पहुंचेगा खाना varanasi Corona patient Send RTPCR report to WhatsApp number food will reach at home ann काशी के मददगार: WhatsApp नंबर पर RTPCR रिपोर्ट भेजें कोरोना मरीज, घर पहुंचेगा खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/66966643c37165c092479495298e257d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों की तरह काशी भी कोरोना की चपेट में है. महामारी यहां लगातार अपने पांव पसार रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहर में कुछ लोग मददगार बने हुए हैं. ये लोग रोजाना कोरोना पीड़ितों तक भोजन पहुंचाकर उनकी मदद कर रहे हैं.
भूख के खिलाफ छेड़ी गई जंग
पिछले कोरोना काल में भोजन पहुंचाने के लिए बहुत से लोग आगे आए थे. लेकिन, इस बार कोरोना पीड़ित परेशान हाल दिखाई दे रहे है. ऐसे हालात में ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर अन्न क्षेत्र के साथ मिलकर भूख के खिलाफ भी जंग छेड़ दी है. लोगों तक खाना पहुंचाने की ये मुहिम लगातार बढ़ती जा रही है.
600 लोगों को भेजा जाता है भोजन
100 लोगों से शुरू हुई मुहिम 600 तक पहुंच गई है. संस्था के लोगों ने WhatsApp नंबर जारी कर रखा है. काशी के कोरोना पीड़ित इस नंबर पर अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट भेजते हैं और उसी दिन से अगले 14 दिन तक रोजाना उनके घर भोजन निशुल्क पहुंचाया जाता है. इतना ही नहीं भोजन की क्वालिटी का फीडबैक भी लिया जाता है.
भोजन भेजने से पहले लगता है भोग
ये भोजन नहीं महादेव का आशीर्वाद है. भोजन भेजने से पहले भोग लगाया जाता है. मंशा ये है कि भोलेनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचेगा तो कोरोना दूर होगा. काशी के कोरोना पीड़ितों के लिए ये सेवा वरदान साबित हो रही है.
कोरोना के इलाज की बेहतर सुविधा होगी
गौरतलब है कि, वाराणसी जिले में जल्द ही कोरोना के इलाज की बेहतर सुविधा होगी. कोरोना संक्रमित मरीजों को होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद डीआरडीओ बीएचयू स्थित स्टेडियम में 1000 ऑक्सीजन बेड युक्त अस्थाई अस्पताल तैयार कर रहा है. अस्थाई अस्पताल पीएम केयर फंड के तहत बनाया जा रहा है, जो 15 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus Death: सरकारी आंकड़ों से अलग नजर आई श्मशान घाट की तस्वीर, जानें कन्नौज का हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)