वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के अस्पताल के कोविड वार्ड से एक मरीज के लापता होने का मामला सामने आया है. बीएचयू प्रशासन ने लंका थाने को इसकी लिखित सूचना दी है. पुलिस के अनुसार मऊ जिले के भटकौल गांव के एक मरीज को बीएचयू के कोविड वार्ड में 23 सितंबर को भर्ती कराया गया था लेकिन 26 सितंबर को वो वहां से गायब हो गया.
पहले भी सामने आई लापरवाही
पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल बीएचयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कोरोना काल में बीएचयू अस्पताल अपने लापरवाही की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इससे पहले भी इस अस्पताल से कोविड-19 के एक मरीज के लापता होने की खबर आई थी लेकिन बाद में अस्पताल में ही उसका शव पाया गया था.
यह भी पढ़ें: