Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं! आज वाराणसी की अदालत में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) कराने की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) की अदालत सुनवाई करेंगी.
Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई मंगलवार को होगी. कार्बन डेटिंग की मांग चार महिलाओं ने की है. वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है. इससे पहले सात अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी.
दरअसल, इस साल मई में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था. इस पर हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने के बीच में एक कथित शिवलिंग मिला है. वहीं मुस्लिम पक्ष उसे फब्वारा बता रहा है. याचिकाकर्ताओं की मांग है 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग के साथ-साथ वैज्ञानिक जांच कराई जाए. इसके साथ ही उनकी यह मांग भी है कि इसके लिए शिवलिंग को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाए. इसका मकसद यह पता करना है कि यह फव्वारा है या शिवलिंग. इसके लिए कार्बन डेटिंग से वैज्ञानिक साक्ष्य मिलेगा.
Mulayam Singh Yadav: कल सुबह 10 बजे सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन करेंगे लोग
क्या है मांग?
इस मांग को लेकर चार महिला याचिकाकर्ताओं ने वाराणसी के जिला अदालत में याचिका दायर की गई है. उन्होंने अपनी याचिका में कार्बन डेटिंग की मांग की है. याचिकाकर्ता वैज्ञानिक जांच के जरिए पता करना चाहते हैं कि कथित शिवलिंग कितना पुराना है. कार्बन डेटिंग को लेकर हिंदू पक्ष पिछली सुनवाई को दौरान ही अपना पक्ष भी रख चुका है. वहीं मंगलवार को माना जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष अदालत में अपना पक्ष रखेगा. इसके बाद कोर्ट का फैसला आ सकता है.
बता दें कि इसी साल ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था. सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने के बीचों-बीच एक शिवलिंग मिला है. जिसके बाद निचली अदालत ने उसे सील करने के आदेश दिए थे. वहीं मुस्लिम पक्ष कार्बन डेटिंग की मांग का विरोध कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अब यूपी में छह महीने के भीतर फिर होगा लोकसभा का उपचुनाव! ये सीट हुई खाली