UP News: वाराणसी जिला न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति मच गई जब पेशी पर आया एक कैदी हथकड़ी छुड़ाकर सुरक्षा घेरा लांघते हुए फरार हो गया. इस घटना के बाद वाराणसी पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति मच गई. इस घटना के तुरंत बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर जनपद के सभी थानों को अलर्ट पर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी के आरोप में महफूज अहमद नामक कैदी वाराणसी के जिला कारागार में बंद था और आज दोपहर वह पेशी पर लाया गया था.


एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर वाराणसी जिला न्यायालय में पेशी के दौरान आया एक कैदी सुरक्षा घेरा तोड़कर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति मच गई. दरअसल रामनगर के रहने वाले अमरीश कुमार सिंह की तरफ से महफूज अहमद के खिलाफ चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया था. वाराणसी के बड़ागांव थाना अंतर्गत महफूज पर मामला दर्ज था. इसके बाद वह वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला कारागार में बंद था. आज उसे पेशी पर लाया गया था, मौका देखकर वह हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया. इसकी सूचना वाराणसी के सीनियर अधिकारियों को दी गई जिसके बाद डीसीपी और एडीसीपी सहित कई सीनियर अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.


फरार कैदी की तलाश जारी 


इस घटना के बाद वाराणसी पुलिस प्रशासन ने जनपद के अधिकांश थानों व अन्य जनपद को भी अलर्ट किया है. जिन जगहों पर पुलिस को संदेह है, वहां पर लगातार दबिश दी जा रही है. फरार कैदी की एक सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी फोटो भी सामने आई है जिसमें वह लाल रंग का कपड़ा व गमछा पहने भागते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वास्त किया गया है कि फरार कैदी बहुत जल्द गिरफ्त में होगा.


CM योगी के कटेंगे तो बंटेंगे वाले बयान पर अफजाल अंसारी का पलटवार, जानें क्या बोले सपा सांसद