Varanasi Crime News: वाराणसी (Varanasi) में तिलकोत्सव के दौरान हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) का मामला सामने आया है. जिसमें में एक युवक घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने जांच शुरु कर दी है.
छोटे भाई के तिलक में बड़े भाई को लगी गोली
घटना के संबंध बताया कि, जिले शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर 22 नवंबर (बुधवार) की रात ज्ञानचंद सिंह के बेटे मोहित के तिलक समारोह का आयोजन किया जा रहा था. तिलक चढ़ाने के बाद लड़की पक्ष के लोग अपने घर को वापस लौट चुके थे. जिसके बाद लड़के पक्ष के लोग खाना खाने लगें, इसी दौरान डीजे पर कुछ लोगों ने नाचना शुरु कर दिया. उनके साथ रोहित भी डांस कर रहा था. गोली अचानक से रोहित को गोली लग जाती है. गोली लगने से रोहित मौके पर ही अचेत होकर गिर जाता है.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
तिलक समारोह के दौरान युवक को गोली लगने की घटना से अफरा-तफरी मच जाती है. मौके पर मौजूद लोग युवक को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचते हैं. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया. डॉक्टरों ने युवक की पीठ में लगी गोली को भी निकाल दिया है. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने ली घटना की जानकारी
शिवपुर क्षेत्र के रिंगरोड पर हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगने मामले में पुलिस टीमें रिसोर्ट पहुंची. इस दौरान एसीपी कैंट अतुल अंजान और शिवपुर थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, फायरिंग करने वाले कितने व्यक्ति थे और इस समारोह के दौरान कितने राउंड फायर किये. बहरहाल पुलिस इस मामलें में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात