Dengue In Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में डेंगू (Dengue) का कहर बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ यहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सामने भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की जिम्मेदारी बढ़ गई है. मरीजों की संख्या को देखते हुए वाराणसी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में 60 से अधिक डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें ज्यादातर शहरी क्षेत्र से हैं.
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद वाराणसी के कई चिकित्सा केंद्र पर प्लेटलेट्स को लेकर भी मरीज के परिजनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए चिकित्सा विभाग ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि 20 हज़ार से कम प्लेटलेट्स होने पर ही मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाए जाएंगे.
67 डेंगू के मरीजों की पुष्टि
वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यूपीएसपी पोर्टल पर सभी निजी व सरकारी अस्पताल और जांच केंद्र पंजीकृत हैं. जिसकी मदद से डेंगू जांच ( रिपाइड किट व एलिसा ) की सूचना पोर्टल पर दी जा रही है. इसके साथ ही रैपिड किट को कंफर्म करने हेतु दो सेंटिनल लैब आईएमएस, BHU माइक्रोबायोलॉजी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय है, जहां वर्तमान में 67 डेंगू के मरीज की पुष्टि हुई है. इसमें अधिकांश वाराणसी के शहरी क्षेत्र के निवासी हैं.
अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड
चिकित्सकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए और 20 हज़ार से कम प्लेटलेट्स होने पर ही प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए अपील की जा रही है. वहीं डेंगू मरीजों के इलाज के लिए वाराणसी के अस्पतालों में निर्धारित संख्या में बेड को भी रिजर्व किया गया है. CMO कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 100 बेड, रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में 50 बेड, शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में 50 बेड व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 72 बेड की सुविधा डेंगू मरीजों को दिया जाना तय किया गया है.