Varanasi Dengue News: बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के कई जनपद में डेंगू (Dengue) का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों वाराणसी (Varanasi) में काफी संख्या में डेंगू के मामले देखने को मिले थे, लेकिन अब यहां पर डेंगू और मलेरिया के मामलों में स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक आंकड़ों के तहत वाराणसी में 138 डेंगू के मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा वाराणसी नगर निगम और अन्य विभाग की मदद से जनपद के 150 से अधिक जगहों पर एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है.
DMO की तरफ से एबीपी न्यूज़ को दी गई जानकारी के अनुसार अभी जनपद में 138 डेंगू के मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. वाराणसी में वर्तमान हालात के अनुसार स्थिति काफी नियंत्रण में है. जिला अस्पताल से लेकर मंडल अस्पतालों में डेंगू मरीज़ों के लिए बेड पर्याप्त हैं. इसके अलावा जनपद के 150 से अधिक जगहों पर प्रतिदिन एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है, जिसकी मदद से लोगों को डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से बचाए जा सके.
वाराणसी में रोजाना मिल रहे हैं इतने मरीज
वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में अब पहले के मुकाबले डेंगू के मामलों में कमी आई है. इन दिनों जनपद में रोजाना तकरीबन 5 से 6 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो रही है. ऐसे में सैकड़ो की संख्या में मरीज मंडलीय व जिला अस्पताल में वायरल फीवर व अन्य इसके लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं. जिले में सरकारी आंकड़ों की मदद से यह दावा किया गया है कि डेंगू और मलेरिया को लेकर जनपद में स्थिति काफी नियंत्रण में है और आने वाले समय में डेंगू मलेरिया मरीजों की संख्या और कम होगी.
इस बार यूपी के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. सितंबर के आखिर तक पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं.