वाराणसी: थाने पहुंची डिप्टी जेलर की बेटी, जेल अधीक्षक के खिलाफ लगाया उत्पीड़न का आरोप
Varanasi Jail: वाराणसी जिला कारागार से जुड़ा हुआ यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. एक के बाद एक महिला डिप्टी जेलर की तरफ से जेल अधीक्षक पर आरोप लगाया जा रहा है.

Varanasi News: वाराणसी के जिला कारगार में बीते दिनों डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की तरफ से जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. इस मामले के बाद जेल अधीक्षक को सोनभद्र और डिप्टी जेलर मीना कनौजिया को प्रयागराज के नैनी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब इस मामले में मीना कनौजिया की बेटी की तरफ से वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी गई है.
जेल अधीक्षक उमेश सिंह के खिलाफ डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी ने वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी है. तहरीर में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. डिप्टी जेलर बेटी का कहना है कि मां को प्रताड़ित किया गया हैं, यह बेहद गंभीर विषय है और इस मामले पर न्याय होना चाहिए. जो भी साक्ष्य और सबूत मांगे जाएंगे उनको वह देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
क्या बोली पुलिस
हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से उनको न्याय दिलाने को लेकर आश्वास्त किया गया है और जांच की बात कही गई है. वाराणसी जिला कारागार से जुड़ा हुआ यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. एक के बाद एक महिला डिप्टी जेलर की तरफ से जेल अधीक्षक पर आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में डिप्टी जेलर की बेटी की तरफ से तहरीर दी गई है और पुलिस प्रशासन की तरफ से जाँच का भरोसा दिया गया है.
अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग में हुआ बड़ा घोटाला, 12 BSA समेत 61 अधिकारी और कर्मचारी शामिल, FIR दर्ज
यह विषय प्रकाश में आने के बाद जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर दोनों का अन्य जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है. बीते कई दिनों से यह मामला वाराणसी में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन अब डिप्टी जेलर की बेटी के थाने में तहरीर देने के बाद मामला तूल पकड़ सकता है. हालांकि अभी तक जेल अधीक्षक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है और जांच जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
