Varanasi Dev Deepawali 2023: वाराणसी (Varanasi) में आयोजित हुए देव दीपावली (Dev Deepawali 2023) पर भारी संख्या में पर्यटक शहर में पहुंचे थे. पर्यटकों ने बनारस के स्वादिष्ट व्यंजन खान-पान घूमने फिरने के साथ-साथ आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी की. जो बीते सालों की तुलना में रिकॉर्ड स्तर पर रही. आंकड़ों के अनुसार देव दीपावली के दौरान 12 लाख से अधिक पर्यटक काशी पहुंचे थे.
देव दीपावली पर प्रभावित हुए पर्यटक
पर्यटन विभाग की तरफ से बताया कि 27 नवंबर को वाराणसी के घाट और गंगा उस पार आयोजित हुए भव्य देव दीपावली को देखने के लिए तकरीबन 12 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी पहुंचे थे. शहर के सभी होटल और नाव की बंपर बुकिंग पहले से ही तय हो चुकी थी. इसके अलावा स्वादिष्ट खान पान जिसमें कचौड़ी जलेबी, स्ट्रीट फूड, बनारसी चाट और बनारसी साड़ी, काशी विश्वनाथ धाम के आसपास की पूजन सामग्री, कपड़े, वूलन सामान खिलौने सहित अन्य सामानों की भारी संख्या में खरीदारी की गई .
देव दीपावली पर बाजार में खूब धनवर्षा
देव दीपावली की लाइट एंड साउंड शो, ग्रीन क्रैकर्स शो, दीपोत्सव और आतिशबाजी को देखकर पर्यटक और श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए. इस विशेष दिन शहर में आए पर्यटकों ने खानपान पर 500 करोड़, जीआई उत्पाद पर 225 करोड़ और बनारस शहर भ्रमण करने से लेकर आने जाने पर 400 करोड रुपए खर्च किए हैं. यानी कुल मिलाकर इन खास दिनों पर बनारस में तकरीबन 1000 करोड़ से अधिक रुपए पर्यटकों द्वारा खर्च किए गए हैं.
हर साल की तुलना में ज्यादा पहुंचे पर्यटक
इसके अलावा पर्यटकों ने माना कि बीते वर्षों में भीड़भाड़ की संख्या बनारस के घाट पर अधिक बढ़ी है लेकिन अलग-अलग घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की वजह से उन्हें इस बार देव दीपावली देखने में काफी सुविधा रही. वह आसानी से दूसरे घाट पर भी पहुंचकर देव दीपावली को देख पा रहे थे.
ये भी पढ़ें: UP News: दुल्हा-दुल्हन लेने वाले थे सात फेरे, अचानक पुलिस ने रुकवाई शादी, वजह जान लड़की पक्ष के पैरों तले खिसकी जमीन