Varanasi News: 15 नवंबर को इस बार काशी की भव्य देव दीपावली मनाई जाएगी. सभी 84 घाटों को 16 लाख दियों से जगमग किया जाएगा. इसके अलावा गंगा द्वार और चेत सिंह घाट पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका रिहर्सल भी किया जा रहा है. साथ ही गंगा उस पार शानदार आतिशबाजी होगी. वहीं इस बार घाटों पर सजाने वाले दिए महिला सशक्तिकरण को समर्पित होंगे, साथ ही काशी के घाट पर मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी.

प्राचीन कथा अनुसार त्रिपुरासूर के आतंक से जब देवताओं को मुक्ति मिली थी तो उन्होंने स्वर्ग से भगवान शिव की नगरी काशी में आकर दीप प्रज्वलित किए थे.तभी से ही काशी में देव दीपावली मनाने की परंपरा है. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 15 नवंबर को है, इसलिए 15 नवंबर को काशी की देव दीपावली मनाई जाएगी. इस दिन विशेष तौर पर काशी के सभी गंगा घाटों को दीयों से जगमग किया जाएगा.

नाव से लेकर होटल की बुकिंग फुल
वहीं इस बार  काशी के विरासत को संजोने के लिए पहचाने जाने वाली अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर  काशी के गंगा घाट पर अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ी झांकी भी देखी जा सकेगी. इसके अलावा विश्व के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को भी गंगा घाट पर दीप प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि दी जाएगी. देव दीपावली आयोजन को लेकर गंगा तटवर्ती क्षेत्र की समितियां और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी की जा रही है. नाव से लेकर होटल की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है.

काशी के घाटों पर उमड़ने लगी भीड़
वाराणसी के सबसे मशहूर अस्सी घाट पर 12 नवंबर से 14 नवंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन को देखने के लिए देर शाम से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लाखों की संख्या में लोग अस्सी  घाट से लेकर तुलसी घाट तक बैठे हुए नजर आ रहे हैं. विभिन्न कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की उत्सुकता देखी जा रहे हैं. वहीं 15 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली पर 10 लाख से अधिक लोगों के काशी  आने की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी लापरवाही, मासूम बच्ची के बाएं आंख में थी तकलीफ, दाहिने का कर दिया ऑपरेशन