Varanasi Dev Deepawali: देश के अलग-अलग राज्यों के विधानसभा और उपचुनाव के दौरान ही सियासी खींचातानी के लिए तीखे नारों की गूंज सुनाई देती है. लेकिन देश का इन दिनों सबसे चर्चित नारा बंटोगे तो कटोगे वाराणसी के देव दीपावली में भी सुर्खियों में रहा. 15 नवंबर के दिन काशी में भव्य देव दीपावली मनाई गई. इस दौरान काशी के सभी 84 घाटों पर लाखों दिए सजाए गए थे. 


इसी क्रम में काशी के पांडेय घाट पर जलते दियों से एक आकृति बनाई गई थी जो बंटोगे तो कटोगे लिखावट जैसा प्रतीत हो रही थी. घाट से गुजरने वाले लोग अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीर लेते नजर आ रहे थे.


वाराणसी में 15 नवंबर के दिन भव्य रूप में देव दीपावली मनाई गई. इस दौरान काशी के सभी घाटों को दियों से सजाया गया था. इसके अलावा आतिशबाजी के साथ-साथ आकर्षक लेजर शो का भी आयोजन किया गया. जहां एक तरफ सभी घाट दियों से जगमग हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ पांडेय घाट पर एक आकृति भी लोगों का अपनी तरफ ध्यान खींच रहीं थीं. 


पांडेय घाट पर दिखा बंटोगे तो कटोगे का नारा


काशी के पांडेय घाट पर दियों की सजावट बंटोगे तो कटोगे के नारे की लिखावट जैसा प्रतीत हो रही थी. घाट से गुजरने वाले लोग काफी ध्यान से इस आकृति को देख रहे थे और अपने मोबाइल कैमरे में तस्वीर लेते भी नजर आ रहे थे. निश्चित ही पांडेय घाट पर दियों से तैयार की गई यह आकृति लोगों के बीच चर्चा का केंद्र भी बनी रहीं.


देश में एक जुटता रहे यही संदेश देना उद्देश्य 


इस आकृति को तैयार करने वाले सुनील कुमार से जब एबीपी न्यूज ने वजह पूछा तो उन्होंने बताया कि देश में सभी लोग एक जुटता के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं, यही उद्देश्य है. सबको अपने-अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए और कोई भी खुद को अलग ना समझे यही संदेश देना चाहते हैं.


ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे मासूम, अचानक उठा धुआं फिर...झांसी के अस्पताल अग्निकांड पर क्या बोले CMS?