देव दीपावली पर 16 लाख दीयों से जगमग होंगे वाराणसी के घाट, गंगा महोत्सव के आयोजन की तैयारी तेज
Dev Deepawali 2024: वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने देव दीपावली आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि काशी का प्राचीन देव दीपावली इस बार भी भव्य रूप में मनाया जाएगा.
UP News: वाराणसी के प्राचीन घाटों पर विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली इस बार 15 नवंबर को मनाई जाएगी. कहा जाता है कि इस भव्य दीपोत्सव को देखने के लिए खुद देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं. पर्यटन विभाग और वाराणसी के जिला प्रशासन की तरफ से देव दीपावली आयोजन को भव्य मनाने की तैयारी की गई है.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार काशी के घाट को देव दीपावली के अवसर पर 16 लाख दियों से जगमग करने की तैयारी है. इसके अलावा दो घाट पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही वाराणसी का सबसे खूबसूरत घाट माने जाने वाला नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित करने की भी तैयारी है.
16 लाख दियों से जगमग होंगे बनारस का घाट
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने देव दीपावली आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि काशी का प्राचीन देव दीपावली इस बार भी भव्य रूप में मनाया जाएगा. सभी घाटों को 16 लाख दियों से सजाने की तैयारी है.
12 से 14 नवंबर तक होगा गंगा महोत्सव का आयोजन
वहीं तकरीबन इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के भी काशी आने का अनुमान है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि देव दीपावली के अवसर पर पर्यटकों की संख्या 10 लाख से भी अधिक हो सकती है. गंगा महोत्सव का आयोजन अस्सी घाट पर होगा जो 12 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा. इसके अलावा गंगा उस पार भी दिए जलाए जाएंगे.
देव दीपावली पर लेजर शो का भी आयोजन
देव दीपावली के अवसर पर इस बार दो घाटों पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार और चेत सिंह घाट पर लेजर शो को आयोजित करने की तैयारी है, जो बेहद आकर्षक होगा. इसके अलावा गंगा उस पार आतिशबाजी भी होगी.
काशी के नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
15 नवंबर देव दीपावली के ही दिन काशी के नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. काशी के देव दीपावली को लेकर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारीयों को पूरा किया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत