Dev Deepawali 2024: वाराणसी के घाटों पर 15 नवंबर को भव्य रूप में देव दीपावली मनाई जाएगी. इस दौरान देश दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. इसके अलावा देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीआईपी भी शहर में होंगे. वहीं इस दौरान वाराणसी पुलिस प्रशासन पर लोगों के सुरक्षा की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसको ध्यान में रखते हुए देव दीपावली पर वाराणसी में नों फ्लाइंग जोन घोषित रहेगा. इसके अलावा ड्रोन पर भी प्रतिबंध रहेगा.
काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर के दौरान विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत पूरे शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. यह प्रतिबंध 14 नवंबर 2024 के रात्रि 12:00 बजे से शुरू होकर 16 नवंबर की रात्रि 12:00 तक प्रभावी रहेगा.
बिना अनुमति के नहीं उड़ा पाएंगे ड्रोन
इसके अलावा बिना अनुमति के ड्रोन, पतंग, गुब्बारा, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स, एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. देव दीपावली के अवसर पर लाखों की संख्या में पर्यटक श्रद्धालु और वीआईंपीओं का आवागमन होगा. इस दौरान सभी के सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी है.
CCTV कैमरे से रहेगी नजर
15 नवंबर को दोपहर बाद से ही लोगों का घाटों पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रशासन के अलावा घाटों पर अलग-अलग संस्थाओं ने भी अपने सीसीटीवी कैमरे की संख्या को बढ़ा दिया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा भी हर एक संदिग्ध व्यक्ति वस्तु पर नजर रखी जाएगी. वाराणसी के घाट की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों को तीन से चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा.
'गलत निर्णय वापस लेना सही कदम', UPPSC विवाद पर सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया