Varanasi News: इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़ा भीषण युद्ध जारी है. वहीं बनारस से इजरायल के समर्थन में लगातार आवाज उठ रही है. बनारस (Varanasi) के अस्सी घाट स्थित गंगा आरती (Ganga Aarti) के माध्यम से इजरायल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. गंगा आरती में शामिल लोगों ने इजरायल में फिर से सुख और समृद्धि कायम होने की भी प्रार्थना की. 


 बनारस के अस्सी घाट पर आरती के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान कुछ लोग भारत और इजरायल के झंडे के साथ भी देखे गए. आरती करने वाले पुजारी विकास पांडे ने बताया कि इज़राइल और हमास के बीच छिड़े जंग में भारी लोगों की मौत हुई है. इजराइल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और देश की सुख समृद्धि के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई है. इसके अलावा अस्सी घाट पर हुई विशेष गंगा आरती के माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि इस संकट की घड़ी में सभी भारतवासी इजरायल के साथ है.


इजरायल के साथ खड़ा है अमेरिका
बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों पक्षों के हमलों में अब तक 2500 से लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम के कई देशों ने इजरायल को अपना समर्थन जताया है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे हैं और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है.


भारतीय नागरिकों के लिए बना कंट्रोल रूम
इस जंग के बीच भारत में मौजूद उन लोगों की चिंता बढ़ गई है जिनके घर के सदस्य इजरायल और फिलिस्तीन में रह रहे हैं. भारत ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजेय' चलाया है जिसके तहत 18 हजार भारतीयों को वापस स्वदेश लाना है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में कोई भारतीय नागरिक हताहत नहीं हुआ है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने सूचना और मदद पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया है जो कि 24 घंटे अपनी सेवाएं देगा.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा ने 20 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम किया फाइनल! जानिए- कब आएगी पहली लिस्ट