वाराणसी के गंगा नदी किनारे बहाया जा रहा है नाले का पानी, वीडियो हुआ वायरल
UP News: यूपी वाराणसी में गंगा नदी में गंदे नाले का पानी गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गंगा नदी के वायरल वीडियो को लेकर पर्यटकों ने भी चिंता जताई है.

Varanasi News: वाराणसी में गंगा नदी की स्वच्छता पर हजारों करोड़ रुपये सरकार की तरफ से भेजे जा चुके हैं. लेकिन अभी भी ग्राउंड की स्थिति हैरान करने वाली है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें गंदा पानी ( नाले का ) सीधे गंगा नदी में गिरता हुआ देखा जा रहा हैं.
यह वायरल वीडियो वाराणसी के दशास्वामेध घाट का बताया जा रहा है. एबीपी न्यूज़ ने मौके से ग्राउंड रिपोर्ट की. इसी दौरान बेहद हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली. जहां एक तरफ लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ गंगा नदी किनारे ही खुले में लोग शौच करते हुए भी देखे जा रहे थे.
STP के अलावा अन्य स्थायी व्यवस्था नहीं
ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखाई दिया. कुछ ही मिनट के अंतराल में अनेक लोग खुले में शौच करने के लिए पहुंचे और पास में ही हजारों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे थे. गंगा की स्वच्छता और वायरल वीडियो को लेकर नियमित घाट पर साफ सफाई करने वाली नमामि गंगे की टीम से जब एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की तो उनका कहना है की, गंगा घाट पर शौचालय हो या गंगा की स्वच्छता हो, कोई भी स्थाई व्यवस्था नहीं है. इस वजह से विशेष तौर पर ऐसी परेशानी और घटनाएं सामने आती है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने कहा की कुछ ही दिन पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है. इसके बारे में पास के ही पंपिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने कहा कि कुछ समय के लिए इस गंदे पानी को छोड़ा गया था. अन्य घाटों पर भी स्थायी व्यवस्था न होने की वजह से गंदगी देखने को मिलती है. वहीं बातचीत के दौरान ही खुले में एक व्यक्ति शौच करता हुआ भी दिखाई दिया.
अभी भी गंदगी से निजात नहीं
पर्यटकों ने भी बातचीत के दौरान कहा कि यहां अलग-अलग जगह पर गंदगी देखने को मिलती है और निश्चित ही इस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. बीते महीने में एनजीटी की तरफ से वाराणसी जिला प्रशासन को भी गंगा की स्वच्छता के मामले में फटकार लगाई जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में डीजल की तस्करी! STF ने तीन को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
