वाराणसी में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन की बैठक, दुकानदार के साथ खरीदने वाले पर भी होगा एक्शन
Varanasi News: वाराणसी सहित आसपास के जनपद में मकर संक्रांति 14-15 जनवरी के कुछ दिन पहले से ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है. इस दौरान लोग दूसरे की पतंग को काटने के लिए चाइनीज मंझा का इस्तेमाल करते हैं.
UP News: चाइनीज मांझे से बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में चाइनीज मंझो की मदद से होने वाली पतंगबाजी को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार चाइनीज मांझे की खरीदारी के लिए दुकानदार के साथ-साथ अब उसको खरीदने वाले लोग भी जिम्मेदार होंगे और उन पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले पर्व मकर संक्रांति पर खासतौर पर छतो पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.
वाराणसी जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में चाइनीज मांझे से जुड़े दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए अब पूरी तरह से चाइनीज मांझे की खरीदारी और बिक्री को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही चाइनीज मांझे की बिक्री वाले स्थल और बेचने वाले के बारे में जो भी सूचना देगा उसकी पहचान गोपनीय रखते हुए जिम्मेदार लोग पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल वाराणसी सहित आसपास के जनपद में मकर संक्रांति 14-15 जनवरी के कुछ दिन पहले से ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है. इस दौरान लोग दूसरे की पतंग को काटने के लिए खतरनाक चाइनीज मंझा का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से सड़क अथवा पुल पर जाते लोग इसकी चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं. गर्दन पर गंभीर घाव होने की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
छतों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
इसी को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकने के लिए छतों पर भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी. वाराणसी जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझा खरीदने और बेचने वाले दोनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
नाबालिग लोगों के लिए अभिभावक होंगे जिम्मेदार
इस अभियान के तहत हर उम्र के लोगों के साथ-साथ नाबालिग लोगों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. चाइनीज मंझो का प्रयोग करते हुए अगर कोई नाबालिग की पहचान होती है तो उनके माता-पिता अभिभावक इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उन पर भी वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस सख्त दिशा निर्देश के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वाराणसी में मकर संक्रांति के अवसर पर चाइनीज मांझो से कितनी दूरी बनाई जाती है.
यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच झमाझम बारिश का अलर्ट, ओले गिरने की भी चेतावनी, जानें- IMD का अपेडट