Gyanvapi Shringar Gauri Case: वाराणसी जिला जज के फैसले से हिंदू पक्ष में दो फाड़, ज्ञानवापी- श्रृंगारगौरी से जुड़ा है मामला
Varanasi News: 4 वादिनी महिलाएं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक ने जिला जज की अदालत में सभी 8 मुकदमों को लेकर याचिका दायर की थी. आज आए फैसले से हिंदू पक्ष में दो फाड़ हो गया है.
UP News: ज्ञानवापी- श्रृंगारगौरी केस (Gyanvapi Shringar Gauri Case) से जुड़े 8 मुकदमों को क्लब कर एक साथ सुनवाई की तारीख वाराणसी जिला अदालत (Varanasi District Court) ने 7 जुलाई मुक़र्रर की है. जिला जज एके विशेश्वर के फैसले पर हिंदू पक्ष में दो फाड़ हो गया है. वादिनी पक्षों में उत्साह है तो वैदिक सनातन संघ ने फैसले का विरोध किया है. फैसले को वैदिक सनातन संघ ने हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.
एक ही नेचर के सभी मुकदमों को एक साथ क्लब करने का आया आदेश
आज जिला जज ने महिलाओं के पक्ष में फैसला सुनाते हुए एक ही नेचर के सभी मुकदमों को एक साथ क्लब करने का आदेश दिया. 4 वादिनी महिलाएं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक ने जिला जज की अदालत में सभी 8 मुकदमों को लेकर याचिका दायर की थी. जिन मुकदमों को क्लब कर एक साथ चलाये जाने पर आज फैसला आया है, वो ये हैं:
4 वादिनी महिलाओं ने वाराणसी जिला अदालत में दायर की थी याचिका
1. 712/2022 भगवान आदिविश्वेश्वर किरण सिंह बिसेन वगैरह बनाव उत्तर प्रदेश सरकार
2. 829/2021 लार्ड श्री आदिविश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग महंत शिवप्रसाद पाण्डेय बनाम सुन्नी सेंट्रल वफ्फ बोर्ड वगैरह
3. 840/2021 श्री नंदी महाराज सितेंद्र चौधरी बनाम यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड वगैरह
4. 350/2021 मां श्रृंगारगौरी रंजना अग्निहोत्री वगैरह बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वगैरह
5. 245/2021 सत्यम त्रिपाठी वगैरह बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वगैरह
6. 358/2021 मां गंगा बजरिये सुरेश चक्रवा वगैरह बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वगैरह
7. 925/2022 स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बनाम उत्तर प्रदेश सरकार वगैरह
8. 693/2021 राखी सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार वगैरह